July 2, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

सुन्नी जामा मस्जिद हाफिया गोसिया सुन्नी रजा ए मुस्तफा कमेटी के नये अध्यक्ष बने नौशाद…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

सुन्नी जामा मस्जिद मौहारपारा के नये कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में सुन्नी जामा मस्जिद हाफिया गोसिया सुन्नी रजा ए मुस्तफा कमेटी मनेंद्रगढ़ द्वारा बीते दिनों दिनांक 19/11/23 को नई कमेटी का गठन किया गया जिस संबंध में सुन्नी जामा मस्जिद के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री नौशाद ने मिडिया को जानकारी दे कर बताया कि पुर्व की कमेटी जो लगभग 9 वर्ष से कार्य संचालित कर रही थी।जिसका पंजीयन रद्द हो चुका था तथा शासकीय हिसाब से गलत तरीके से कमेटी चल रही थी।जिसका नया पंजीयन करते हुए नये कमेटी का गठन कर सदर कार्यवाहक श्री नौशाद को नियुक्त किया गया है।वहीं कमेटी के नये कार्यवाहक अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों ने दिनांक 24/11/23 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय मनेंद्रगढ़ पहुंच नई कमेटी की जानकारी से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एमसीबी को अवगत कराया गया जिससे किसी भी प्रकार की जानकारी नई कमेटी को मिल सके तत्पश्चात् उक्त भेंट मुलाकात दौरान एक पत्र भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री निमेश बरैया को भेंट किया गया जिससे भविष्य में किसी प्रकार की सुचनाएं नव निर्वाचित कमेटी को प्रदान हो सके गौरतलब है कि पुराने कमेटी द्वारा अभी तक किसी तरह का कोई ब्यौरा नहीं दिया गया है।
वही नई कमेटी द्वारा चर्चा करने के बाद भी पुरानी कमेटी से हिसाब किताब की कई बार मांग किये जाने के बाद भी आज तक उनके द्वारा न दिए जाने की वजह से उक्त मामले को अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व मनेन्द्रगढ़ में दर्ज कराया गया है। जिससे हिसाब किताब सही तरीके से कराया जाए तथा अवाम को जानकारी प्रदान की जाए अन्यथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में ऐसी गलती अन्य कमेटी न कर सके

उक्त दौरान मुख्य रूप से उपस्थित नव नियुक्त कार्यवाहक अध्यक्ष नौशाद, पुर्व नगर पालिका मनेंद्रगढ़ उपाध्यक्ष बसीर अंसारी,ऐहसानुदिन , कल्लू मेमन सहित आदि अन्य उपस्थित रहे।