यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

विदित हो कि – वर्ष 2025 की विदाई और नये साल के जश्न के बीच सैलानी इन दिनों पर्यटन स्थल भारी संख्या में पहुंच रहे हैं।जिसको मद्देनजर रखते हुए एम.सी.बी जिले की पुलिस हर मोर्चे पर सतत् रूप से तैनात हैं ।और उक्त क्रम में चौकी प्रभारी नागपुर शेष नारायण सिंह द्वारा वरिष्ठ -अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर थाना -पोड़ी क्षेत्र अंतर्गत चौकी- नागपुर पुलिस अम्रत धारा जल प्रपात पर पहुंच सैलानियों को गहरे पानी के स्थान पर न उतरने एवं सैल्फी, फोटो खतरे वाले जगह पर न लिए जाने जाकर समझाइश दी गई।साथ ही मौके पर नीचे उतर फोटो लेने वाले पर्यटक क्रमशः -अरविन्द निवासी- नागपुर
संजय यादव निवासी- करवा
दीपेश निवासी -करवा
सोनम निवासी -करवा
मोनू अंसारी निवासी -करवा उक्त सभी निवासी -जिला – सूरजपुर सरगुजा को विधिवत समझाइश देकर यह भी आश्वासन दिया गया कि पुलिस आपके सहयोग हेतु निरंतर सजग और सक्रिय रूप से तत्पर हैं ।आगे भी चौकी प्रभारी नागपुर शेष नारायण सिंह एवं उनकी पुलिस टीम ऐसे ही सतत् निगरानी और अभियान जारी रखेगी। ऐसा भी सुत्र बताते हैं।चौकी प्रभारी नागपुर शेष नारायण सिंह ने मिडिया माध्यम आम नागरिकों से अपील की है ।कि पर्यटन स्थल के नीचे झरने अथवा खतरे की जगह पर न उतरे और न ही फोटो ले ऐसा करने से जानहानी भी जा सकती है। सतर्क रहे, सुरक्षित रहे ।
जिस दौरान थाना प्रभारी/ निरीक्षक पोड़ी जवाहरलाल गायकवाड़ के कुशल मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी नागपुर शेष नारायण सिंह सहित चौकी नागपुर से प्र.आर. विनोद तिवारी ,प्र.आर आशीष मिश्रा,प्र.आर मुमताज खान सहित हमराह स्टाफ की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।

More News
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???
पैसा और शौक पुरा न करने की मामूली विवाद पर…कलयुगी पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर दी जघन्य वारदात को अंजाम…अब पहुंचा सलाखों के पीछे
मसीही समाज ने क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा निकालकर….दिया भाईचारे का संदेश