यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट
जप्त नशीली दवाओ का विवरण /प्रकार———:- 19 नग एविल इंजेक्शन ,(प्रत्येक 10 एम.एल) अनुमति किमत लगभग 25,000/- रूपये, एवं 46 नग ब्यूप्रेनाॅरफीन इंजेक्शन (प्रत्येक में 0.5 एम.एल.) अनुमति कीमती लगभग 35,000/- रूपये कुल जुमला रकम 60,000/रू.
मुखबिर की सूचना,फिर पुलिस की दबिश अंततः आखिरकार पुलिस हत्थे चढ़ा, अपचारिक /नाबालिक ——————————–गौरतलब है। कि – एम.सी.बी पुलिस इन दिनों वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर संयुक्त रूप से अवैध नशीली दवाओ के विरुद्ध एक मुहिम चलाते हुए। अवैध नशीली दवाओं की बिक्री करने की फिराक में घुमते अपचारिक नाबालिक को गिरफ्तार कर हजारों के अवैध नशीली दवाओं को जप्त करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। उक्त संबंध में पुलिस द्वारा मिली जानकारी अनुसार पुलिस महानिरीक्षक महोदय दीपक झा( IPS)सरगुजा( रेंज )सरगुजा एवं पुलिस अधीक्षक महोदय, रत्ना सिंह(IPS) द्वारा अवैध मादक पदार्थ/ नशीला इंजेक्शन पर अंकुश लगाने व प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था।के तारतम्य मे दिनाँक 12/01/26 क़ो सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस को मुखबिर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि- एक व्यक्ति मादक( द्रव्य -नशीला इंजेक्शन )लेकर बिक्री करने की फिराक में (खोंगापानी )से (मनेन्द्रगढ़ )शहर की ओर आ रहा है। उक्त मुखबिर सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय रत्ना सिंह( IPS)को अवगत कराकर उनका दिशा- निर्देश प्राप्त करते हुए एसडीओपी मनेंद्रगढ़ श्री अलेक्सियुस टोप्पो के मार्गदर्शन पर सायबर सेल मनेंद्रगढ़ एवं सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित कर (मौहारपारा रेलवे -ब्रिज) के पास घेराबंदी कर (एन.डी.पी.एस )एक्ट के निहित प्रावधानों का पालन करते हुवे विधि से (संघर्षरत – नाबालिक )क़ो पकड़ा गया जाकर जामा -तलाशी दौरान उसके कब्जे से 19 नग एविल इंजेक्शन (प्रत्येक 10 एम.एल), 46 नग ब्यूप्रेनाॅरफीन इंजेक्शन (प्रत्येक में 0.5 एम.एल.)का मिला जाकर उक्त ( नशीला इंजेक्शन) के संबंध मे कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर मौके पर (ड्रग इंस्पेक्टर )अलोक मिंज को बुलाया गया जो जाँच कर अपने रिपोर्ट मे (एन.डी.पी.एस )एक्ट की धारा 22(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का उल्लंघन करना लेख किये जाने से उक्त कृत्य पर अपराध धारा सदर सबूत का पाये जाने से विधि से संर्घषरत किशोर क़ो विधिवत गिरफ्तार कर मान. किशोर न्यायालय बोर्ड (बैकुण्ठपुर) में न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
नशे के सप्लायर को भी कराया गया था दाखिला—इसके अतिरिक्त विगत 03 दिवस पूर्व ही दिनांक 8/1/26 क़ो ही मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नशीला इंजेक्शन खपाने वाले (सप्लायर )फरार- आरोपी शुभम यादव जो (हैदराबाद) में छुपा था।जिसक़ो चिरमिरी व मनेंद्रगढ़ पुलिस के 02 प्रकरण में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
इस प्रकार मनेद्रगढ़ पुलिस द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ /नशीला इंजेक्शन पर लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
नशे का शौक लिया भयावक रूप…. सौदागर बनने किया मजबूर ———–प्रारंभिक पूछताछ पर विधि से संघर्षरत नाबालिक द्वारा बताया गया की शुरू में वह स्वयं नशा के लिए चोरी छिपे नशीला इंजेक्शन लेता था।बाद में अपने शौक पूरा करने के लिए( पैसो के लालच) में खुद नशीला इंजेक्शन बिक्री करने लगा
पुलिस का अभिभावकों से अपील ———अपने बच्चों पर नजर रखे की कही वे अवैध नशे के जाल में तो नहीं फंस रहे है। यदि किसी के द्वारा नशीला इंजेक्शन /अवैध मादक पदार्थ बिक्री किया जा रहा हो तो पुलिस क़ो तुरंत सूचना देवें।एम.सी. बी. पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार पर लगातार प्रभावी कार्यवाही सतत् रूप से रहेगी जारी.
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में प्रभारी/निरीक्षक साइबर सेल विवेक पाटले, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मनेद्रगढ़ निरीक्षक. दीपेश सैनी, प्र.आर प्रिंस राय, प्र.आर नवीन दत्त तिवारी, सी.ओ दीप तिवारी ,(साइबर सेल ),सी.ओ मो आजाद, ज्ञानू रजवाड़े की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।

More News
एम.सी.बी पुलिस का सार्थक प्रयास…रहे जागरूक,करें जागरूक —अनुठी पहल
Whats- App स्टेटस पर हज़रत अमीर मुआविया रज़ि. के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी,… मनेंद्रगढ़ में लामबंद हुआ समाज
जन -जागरूकता अभियान अंतर्गत थाना- जनकपुर पुलिस ने चलाया मुहिम… रहे सुरक्षित,रखें सुरक्षित ,करें यातायात नियमों का पालन…