यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर


बता दें कि सुत्रो द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार इन दिनों विपक्ष में बैठी कांग्रेस जो अपनी मजबूत पकड़ और एकजुटता को लेकर समय – समय हवाला देते रही है। लेकिन भा.ज.पा की तेज सक्रियता स्पष्ट है ।कारण अब कांग्रेस के गढ़ में एक बार फिर से भाजपा ने सेंध लगाते हुए। कांग्रेस पार्षद को अपने खामे ले लिया है।
जिससे अब नगर पंचायत झगराखाड जो लगभग पुरी तरह से भा.ज.पा मय भी हो चुका है।इसके पुर्व ही नगर पंचायत अध्यक्ष भी भा.ज.पा में हो चुकी है ।शामिल
जिस संबंध- में भा.ज.पा द्वारा जारी लिखित बयान अनुसार अगर बात की जाए तो -भारतीय जनता पार्टी के रीती -निती से प्रभावित होकर वार्ड क्र05 झगराखाड नगर पंचायत पार्षद श्रीमती माधुरी कोल ,जो कि कांग्रेस पार्टी को छोड़कर आज भारतीय जनता पार्टी पर अपने विश्वास की मुहर लगा शामिल हुई है।जिसका जनप्रतिनिधियों सहित भाजपा नेताओं के खुशी जाहिर करते हुए ।उनका स्वागत कर उन्हें भाजपा प्रवेश कराया है।जिस दौरान जिला महामंत्री एम.सी.बी श्री आशीष मजूमदार, भा.ज.पा हसदेव मण्डल अध्यक्ष सुश्री बबीता सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष हसदेव श्री संतोष वर्मा, नगर पंचायत झगराखाड अध्यक्ष श्रीमती रीमा रमेश यादव ,नगर पंचायत झगराखाड उपाध्यक्ष श्री अभिषेक पाण्डेय,विधायक प्रतिनिधि झगराखाड श्री उमेश जयसवाल,भा.ज.पा के वरिष्ठ नेता श्री राजेश्वर सिंह, वार्ड क्र02 पार्षद श्री जितेन्द्र केवट , वार्ड क्र04 पार्षद श्री सुनील मिश्रा , वार्ड क्र07 पार्षद श्री रविरंजन शर्मा, वार्ड क्र08 पार्षद श्री विनोद श्रीवास, वार्ड क्र010 पार्षद श्री दिलीप सिंह, वार्ड क्र011 पार्षद श्री शिवपूजन सिंह, वार्ड क्र012 पार्षद श्री देवनारायण सिंह, वार्ड क्र013 पार्षद श्रीमती पूजा कोल, वार्ड क्र014 पार्षद श्री शिवकुमार चौहान , वार्ड क्र015 पार्षद श्रीमती अजीजुन निशा के अलावा पुर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत रमेश यादव ,नगर पंचायत लेदरी पार्षद सुषमा, एवं सुषसाता चक्रवर्ती,अजय सिंह,अनिमेश गुप्ता,रवि कोल ,आदि अन्य भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी/कार्यकर्ता,सहित तमाम जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

More News
कलेक्टर कार्यालय बनाम… कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन…
अवैध पशु तस्करी का मुख्य आरोपी -चढा एम.सी.बी पुलिस के हत्थे….
मतदाता सूची से नाम विलोपन के प्रयास पर बड़ा खुलासा, पत्रकार वकील अंसारी पहुंचे एसडीएम की शरण में….