यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

विदित हो कि – एम.सी.बी जिले की पुलिस इन दिनों अवैध कारोबारियों पर सख्त एक्शन मोड़ पर है।और निरंतर हर अवैध गतिविधियों पर पुलिस का शिकंजा कसा जा रहा है।वहीं उक्त तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर थाना- खड़गवां पुलिस द्वारा अवैध रूप से 11 नग मवेशियों को पैदल मारते – पिटते क्रुरता पूर्वक हांकते हुए ले जाते मौके पर 05 आरोपियो को पकड़ा गया था ।जिनसे वैध दस्तावेज की मांग की गई।जो किसी प्रकार का वैध दस्तावेज न होना बताए जाकर उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना खड़गवां के अप.क्र 238/25 धारा 4,6,10 11(1) (घ) एवं अलग से भारतीय न्याय संहिता की धारा- 111 का अपराध पंजीबद्ध कर 11 नग मवेशी पड़वा ,भैंसी – भैंसा को बरामद किया गया था।एवं जांच/विवेचना एवं पुछताछ दौरान आरोपियों ने उक्त मवेशियों को – शमीम खान आ.इमामुदिन उम्र लगभग 42 वर्ष निवासी -नवापारा प्रेमनगर जिला – सुरजपुर संभाग -सरगुजा(छ.ग )का होना बताया तत्पश्चात उक्त मामले की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए। तत्काल उक्त संबंध की जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा उनका दिशा -निर्देश प्राप्त कर थाना खडगवा पुलिस की एक विशेष टीम का गठन कर आरोपी शमीम खान को विधिवत गिरफ्तार किया गया जाकर मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर पेश कर (जेल )दाखिला कराया गया है।
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप.निरीक्षक खड़गवां सुनील तिवारी सहित अन्य थाना स्टाफ की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।

More News
कलेक्टर कार्यालय बनाम… कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन…
सत्ता का बागडोर …अब नगर पंचायत की कांग्रेस पार्षद ने भा.ज.पा का थामा दामन … इसके पुर्व अध्यक्ष भी हुई थी शामिल…
मतदाता सूची से नाम विलोपन के प्रयास पर बड़ा खुलासा, पत्रकार वकील अंसारी पहुंचे एसडीएम की शरण में….