December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

कर रहे थे इस चीज की खेती … तभी पड़ी G.P.M पुलिस की नजर और हुआ ये…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

गांजा खेती पर हुई पुलिस कार्यवाही लगभग -350 नग पौधे हुए जप्त.

भुट्टा तथा भिंडी बाड़ी बाड़ी के बीच छिपा की जा रही थी गांजे की खेती.

औसतन करीब 4 से 5 फिट के थे समस्त पादक पदार्थ के पौधे कुल वजन करीब 38.2 किलोग्राम.

अनुमानित कीमत लगभग 2,00,000/ रुपए

हम आपको बता दें कि एक सनसनीखेज मामला थाना मरवाही क्षेत्र अंतर्गत ग्राम- बदरोड़ी का है प्रकाश में आया है जहां पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर निजात अभियान अंतर्गत नारकोटिक्स के विषय में एक बड़ी कार्यवाही किया गया है ।‌ के पश्चात पुलिस अधीक्षक आई .कल्याण एलिसेला को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम- बदरोड़ी के कुतलगड़ई बांधा किनारे बाबूलाल चिचमा व्यापक तौर पर अपने भिंडी तथा भुट्टा बाड़ी में छिप-कर गांजा की खेती कर रहा है। उक्त प्राप्त सूचना से पुलिस अधीक्षक के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गौरेला अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन पर थाना मरवाही एवं साइबर सेल की विशेष टीम गठित कर उक्त मामले में तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये
एवं थाना मरवाही व साइबर सेल की संयुक्त टीम के द्वारा मौके पर पहुंच बताये हुए स्थान पर दबिश दिया गया जो बाबूलाल द्वारा अपने भुट्टा बाड़ी में व्यापक तौर पर गांजे की खेती करना पाया गया तब पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा
नारकोटिक एक्ट के निहित प्रावधानों का पालन करते हुए आरोपी बाबूलाल चिचमा के भुट्टा बाड़ी से छोटे बड़े गांजा के कुल करीब 350 नग पौधे कुल वजन 38.2 किलो कीमती 2,00,000 रुपये को पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए जप्त किया‌ वही आरोपी बाबूलाल चिचमा आ. स्व. समेलाल चिचमा उम्र करीब 56 वर्ष निवासी-कोकड़ा टोला बदरोड़ी को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी, थाना प्रभारी मरवाही अनिल अग्रवाल, उप निरीक्षक बी.एल कोशरिया, आर .नारद जगत, रमेश जायसवाल, राजेश शर्मा, रामलाल खुराना,चौपाल कश्यप, सतीश कोर्राम, संजय रात्रे की अहम भूमिका रही

You may have missed