हम आपको बता दें कि ठूस-ठूस कर काली कमाई अपनी तिजोरी में भरने वाले भ्रष्टाचार में लिप्त कुछ विभागों के ऐसे अधिकारी हैं जिनकी काले धन से तिजोरी भरते समय उनका कुछ भी नहीं फटता और जब आरटीआई के तहत जानकारी मांगे जाने पर ही उनकी फटती है तो कुछ बीमार होने का नाटक कर अपना मुंह चुरा कार्यालय से नदारद रहते हैं तो कुछ फरार हो जाते हैं ठीक उन्हीं के नक्शे कदम पर चलने वाले बड़े ही नेक ईमानदार अपने को बगुला भगत बताने वाले जो सफाई कर्मचारियों के यूनिफार्म कंबल गम बूट रेनकोट खरीदी के नाम पर घोटाला करते हुए शासन की राशि का बंदरबांट कर चुके मुकेश दुबे नामक इंजीनियर जो नगरपालिका मनेंद्रगढ़ में जन सूचना अधिकारी के पद पर पदस्थ थे जिन पर 30 दिवस के अंदर उक्त संबंध में मांगी गई जानकारी नहीं देने पर आरोप सिद्ध होने से उन्हें अधि रोपित कर छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग रायपुर के द्वारा ₹25000 के अर्थदंड से मुकेश दुबे को दंडित किया गया है इसी तरह शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेंद्रगढ़ में फर्जी तरीके से विकलांगता कोटे के तहत पदस्थ सरोज बालाश्याग बिश्नोई जिनकी पोल खुल जाने के डर से़……फटी में साटिका का हवाला देकर उक्त फर्जी को बचाने विकलांगता प्रमाण पत्र उनको जारी न करके आरटीआई के तहत मेडिकल बोर्ड बैकुंठपुर जिला कोरिया के द्वारा उसे साटिका से पीड़ित होना बता लेनदेन कर अपना पल्ला झाड़ते हुए उक्त जानकारी नदेकर उक्त प्रकरण को दबा रखे थे तब आवेदक द्वारा द्वितीय अपील छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के समक्ष किया गया था जिसकी सुनवाई करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के द्वारा पहली बार निष्पक्ष जांच करते हुए मेडिकल बोर्ड को लताड़ लगाकर जानकारी ना देकर उक्त जानकारी को नष्ट करने की मंशा रखने वाले जन सूचना अधिकारी डॉ आशीष करण पर आरोप सिद्ध होने से उन्हें अधि रोपित कर २५०ऱू. प्रतिदिन की दर से ₹25000 अर्थदंड से इन्हें भी दंडित कर इस तरह इनकी भी अकड़ निकाली गई वही निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए ईमानदारी का परिचय देकर छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में पदस्थ एके अग्रवाल ने आरटीआई कार्यकर्ताओं के दिलों में अपनी जगह बना लिया अब मुकेश दुबे के बाद झगड़ा खान नगर पंचायत में पदस्थ जन सूचना अधिकारी विकास मिश्रा की बारी है
More News
सरकार दे रही 40-50 हज़ार रुपये महीने का विज्ञापन, मुहिम के तहत 100 से अधिक संचालकों/संपादकों ने पूर्ण किया रजिस्ट्रेशन…
भरतपुर -सोनहत विधायक का जनकपुर क्षेत्र भ्रमण …आम जनता से मुलाकात कर समस्याओ का किया निराकरण…
छत्तीसगढ़ में न्यूज पोर्टल के लिए खुशखबरी, नए पोर्टलों को भी सरकार दे रही 40-50 हज़ार रुपये महीने का विज्ञापन…