December 26, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

ग्राम पंचायत बोरीडांड विकास के नाम पर खानापूर्ति

हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरीडॉड जो विकास के नाम पर बुनियादी सुविधाओं से वंचित होता नजर आ रहा है कारण कि उक्त ग्राम पंचायत के कई वार्डों में आज भी सड़क नाली बिजली पेयजल को तरस रहे लोग जिस संबंध में ग्राम वासियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया की इस ग्राम पंचायत में वोट मांगने हाथ जोड़कर नेता आकर बड़ी-बड़ी डीगे मारते हुए विकास की बात कर बड़े-बड़े वादे भी करते हैं और नेता बनते ही सारे वादों को भूलकर उस ग्राम की ओर मुड़कर देखते भी नहीं अब सौगात वाले बाबा को क्या कहें सौगात की झड़ी केवल उनके कागजों में ही सिमट कर पड़ी रहती है

You may have missed