यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
विश्वनीय सुत्रो द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इन दिनो एमसीबी जिले के अंतर्गत आने वाले मनेंद्रगढ़ शहर सहित कोयलांचल क्षेत्रों में पशुओं में इन दिनो लपी नामक बिमारी जो कि पशुओं के मध्य पैर पसार चुकी है। बावजूद इसके अतिरिक्त सुत्र यह भी बताते हैं कि धड़ल्ले से उक्त मवेशियों को दीगर राज्य उ.प्र से चोरी छिपे तरीके से बिना उक्त मवेशियों का स्वास्थ परिक्षण कराये मोटी रकम कमाने के चक्कर में परिवहन कर बिक्री कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। उक्त वजह से लपी वायरस के प्रकोप की संभावना और अधिक बढ़ जाती जो खुलेआम पशु चिकित्सकों के नाक तले बिक्री किया जा रहा है।गौर करने वाली बात है कि इतना सब कुछ होते हुए भी पशु विभाग सहित उच्च अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं।जो चर्चा का विषय बनता दिखाई प्रतीत हो रहा ???वही सुत्रो की मानें तो अगर अब भी समय रहते उक्त ओर पहल नहीं किया गया तो वो दिन दूर नहीं जब लपी वायरस के आगोश में अच्छे मवेशी भी आ जायेगे शासन सहित पशु चिकित्सकों को चाहिए कि समय रहते जनहित को मद्देनजर रखते हुए कार्यवाही किया जाना नितांत आवश्यक है। ताकि स्वस्थ मवेशियों के दुध की बिक्री बजारों में हो सके जो काफी हद तक न्यायोचित साबित होगा ऐसा बताया जा रहा अब देखना यह होगा कि आखिरकार कब तक शासन एवं पशु विभाग उक्त ओर कोई सार्थक पहल करते हुए जनता के हितों को द्रष्टिगत कोई ठोस पहल करा पाती है या फिर यूं कहें ऐसे ही मुकदर्शक बने तमाशा देखते रहेंगे
अगली ब्रेकिंग जल्द ही प्रकाशित की जाएगी.
More News
राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम धान खपाने वालों कोचियों तथा बिचौलियों पर कर रही कार्यवाही…
भा.ज.पा नेता द्वारा भीषण ठंड से बचाव हेतु दरियादिली दिखाते हुए…कंबल किया वितरण
कोरिया पुलिस की मुस्तैदी- ऋण धोखाधड़ी के आरोपी गिरफ्तार…