February 5, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

कार अन्यत्र हो सड़क किनारे पलटी …

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत नागपुर रोड पर आज दोपहर एक वाहन कार जो कि सुत्रो द्वारा मिली जानकारी अनुसार नागपुर कि ओर से मनेंद्रगढ़ की ओर जा रही थी जो ग्राम लाई के पहले नागपुर NH.43 के वार्ड नंबर 6 के समीप अन्यत्र हो सड़क किनारे पलट कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।वही सुत्रो कि माने‌ तो‌ स्कूली बच्चों को बचाने के चक्कर में उक्त हादसा हुआ और उक्त वाहन पलट गई वहीं मौके पर नागपुर चौकी पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच ग्रामीणो की मदद से वाहन क्रमांक CG-16-3268 सीधा करा खड़ा किया गया उक्त कार भाजपा नेता राहुल सिंह की बताई जा रही है। उक्त घटना में समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार के हताहत होने की जानकारी निकलकर सामने नहीं आ सकी है।