हम आपको बता दें कि मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला जहां आमाखेरवा वार्ड नंबर 22 मनेंद्रगढ़ निवासी अनुप मिश्रा आ. गौतम मिश्रा के द्वारा अपने दोस्त सुरज चंदेल निवासी वार्ड नंबर 2 मनेंद्रगढ़ के पिता का एटीएम कार्ड उसके जेब से चोरी कर उसके पिता रेल्वे रिटायर्ड कर्मचारी मन्नालाल के खाते से दिनांक 15/9/23 की रात्रि 12 बजे के बाद याने दिनांक 16/9/23 से 9 ट्रांजेक्शन के तहत् 77 हजार रुपए पार कर दिया जो अपने दोस्त दगाबाजी कर ठगी करने के कार्य को अंजाम दिया
उक्त मामले के संबंध में पिडित सुरज चंदेल पिता मन्नालाल ने जानकारी दे कर बताया कि विगत दिनों से आमाखेरवा वार्ड नंबर 22 मनेंद्रगढ़ निवासी अनुप मिश्रा से उसकी नई- नई दोस्ती हुई थी उक्त दौरान अनुप मिश्रा ने दिनांक 15/9/23 को रात्रि करीब 12 बजे मोबाइल फोन से काल कर सुरज चंदेल से कहा कि मेरी माता जी को इलाज के लिए बाहर ले जाना है । मुझे 2000 हजार रुपए की बहुत जरूरत है।जिस पर सुरज चंदेल जो स्वभाव से बड़ा दयालु युवक है ।उसने अपने पिता का एटीएम कार्ड लेकर तत्काल अपने दोस्त अनुप मिश्रा के पास पहुंचा और उसे साथ लेकर मनेंद्रगढ़ काली मंदिर रोड एटीएम में जाकर 2000 हजार रुपए निकाल कर अनुप मिश्रा को दे कर दोस्ती निभाया उक्त दौरान अनुप मिश्रा एटीएम रूम में मौजूद था और वह पैसे निकालते समय बड़ी चालबाजी से पिन नंबर नोट कर लिया उसके बाद अनुप मिश्रा ने कहा कि सुरज मुझे कुछ दुर तक अपने गाड़ी से छोड़ दो तब सुरज चंदेल ने अपनी स्कूटी में उसे बैठा कर छोड़ दिया और वह अपने घर वापस आ कर सो गया जब दुसरे दिन उसके पिता के मोबाइल मे 20 हजार रुपए निकालने का ओ.टी.पी आया लेकिन वे मैसेज नहीं देखे और जब 17/9/23 को मैसेज देख कर पुछा कि तुमने एटीएम से 20 हजार रुपए निकाल रहे थे क्या तब सुरज को याद आया कि दिनांक 15/9/23 को रात्रि करीब 12 बजे उसके दोस्त अनुप मिश्रा ने 2000 हजार रुपए उससे उधार मांगा था उक्त दौरान सुरज ने अपने दोस्त अनुप मिश्रा को एटीएम से निकाल कर रात्रि 12 बजे के बाद याने दिनांक 16/9/23 को 2000 रूपया एटीएम से निकाल कर उसे दिया था और जब सुरज ने एटीएम कार्ड की खोजबीन किया तो एटीएम कार्ड उसके जेब में नहीं था तब उसे अनुप मिश्रा पर पुरा संदेह हो गया कि अनुप मिश्रा ने स्कूटी में पीछे बैठ कर उसके जेब से एटीएम कार्ड की चोरी कर लिया है। तत्काल उसने दोपहर करीब 1.50 बजे एटीएम कार्ड ब्लाक करा दिया उसके बाद दिनांक 18/9/23 को अपने पिता साथ बैंक जाकर खाते का स्टेट मैट निकलवाया तब पता चला कि 2 बार स्कूल रोड एसबीआई एटीएम मनेंद्रगढ़ से और 7 बार खान नर्सिंग होम झगराखाड रोड मनेंद्रगढ़ एसबीआई एटीएम से कुल 9 ट्रांजेक्शन के माध्यम से 77 हजार रुपए अनुप मिश्रा ने आहरण कर लिया।के पश्चात सुरज ने अनुप मिश्रा को कई बार फोन लगाया लेकिन उसने काल रिसिव नहीं किया और उक्त तिथि को करीब 2 बजे उसे फोन लगाया तब अनुप मिश्रा ने काल रिसिव कर पैसा आहरण करने से संबंधित बातचीत करने पर कई तरह कि बातें करते हुए सुरज से कहा कि मैं शाम 8 बजे आपके घर आकर पैसा वापस कर दुंगा आप मेरे घर में नहीं बताना और कहीं भी रिपोर्ट मत करना सुरज उसके चिकनी चुपड़ी बातों में आकर शाम 8 बजे तक का समय दे दिया लेकिन शाम 8 बजे से अनुप मिश्रा अपना फोन बंद कर दिया तब सुरज ने उसके अन्य दोस्तों से चर्चा कर पता लगाया तो उसका दोस्त प्रांजल मिश्रा ने बताया कि अनुप मिश्रा को एटीएम से पैसा निकालते वह देखा है।जिससे यह पता चला कि अनुप मिश्रा ने सुरज के स्कूटी में पीछे बैठ कर उसकी जेब से एटीएम कार्ड की चोरी कर 77 हजार रूपए आहरण कर लिया है। जिस संबंध में सुरज चंदेल द्वारा अनुप मिश्रा के खिलाफ कार्यवाही हेतु प्रकरण से अवगत कराते हुए थाना सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ में दिनांक 19/9/23 को शिकायत दर्ज कराया गया है। उक्त शिकायत पर पुलिस द्वारा एफ .आई .आर दर्ज कर विवेचना की जा रही है।वही पुलिस द्वारा अनुप मिश्रा के
मो.नं- 9302523765 का ट्रेस करने पर पता चला कि अनुप मिश्रा मनेंद्रगढ़ से भाग कर बांदा जिला चला गया है। छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज द्वारा ऐसे लोगों से सतर्क रहने लोगों से अपील करता है।
प्रधान संपादक की कलम से
More News
राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने किन-किन चिकित्सकों का सम्मान करना है?….बताना भूल गए
अवैध शराब सहित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…
प्रदेश में अवैध अप्रवासियों की सूचना के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी..