यीशै दास जिला ब्योरो चीफ की रिपोर्ट
पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना (यथा संशोधित 2021) अंतर्गत राज्य के उत्कृष्ठ एवं प्रतिष्ठित शालाओं में अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु निःशुल्क प्रवेश दिलाया जाता है। इस योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 में आदिम जाति, अनुसूचित जाति के कक्षा 6 वीं में प्रवेश लेने हेतु 10 मार्च 2024 दिन रविवार को दोपहर 12:00 से 02:00 बजे तक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है। उक्त परीक्षा में निम्नांकित मापदण्ड पूर्ण करने वाले छात्र, छात्राएं सम्मिलित हो सकेंगे- विद्यार्थी कोरिया एवं नव गठित जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी-चरतपुर जिले का मूल निवासी हो। छ0ग0 राज्य में मान्य अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग का हो। इस हेतु सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र धारक हो। छ.ग. में संचालित किसी मान्यता प्राप्त शाला से कक्षा 5 वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत हो। कक्षा 4थी की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त किया हो। पालक की आय समस्त स्त्रातों से वार्षिक आय रू० 2.50 लाख से अधिक न हो। आय प्रमाण-पत्र एवं निर्धारित प्रपत्र में पालक का स्वघोषणा पत्र होना चाहिए। योजना अंतर्गत विद्यार्थियों का चयन पूर्णत ग्रामीण क्षेत्र में स्थित विद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों से किया जायेगा, अर्थात ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत तथा नगर पंचायत क्षेत्र के विद्यालयों से कक्षा 4थी उत्तीर्ण करने वाले छात्र ही योजना का लाभ लेने हेतु पात्र होंगे। नगर पालिका तथा नगर निगम क्षेत्र में स्थित विद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थी योजना का लाभ लेने हेतु पात्र नहीं होगे। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने हेतु इच्छुक विद्यार्थी, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, कक्षा 4थी उत्तीर्ण परीक्षा की अंकसूची की सत्यापित छायाप्रति, विद्यार्थी का फोटोग्राफ्स, आयकर दाता नहीं होने का प्रमाण-पत्र एवं चयन होने पर राज्य के किसी भी उत्कृष्ठ एवं प्रतिष्ठित शाला में प्रवेश दिलाने हेतु पालक की सहमति पत्र के साथ 25 जनवरी 2024 तक अध्ययनरत् शालाओं में आवेदन पत्र जमा कर सकते है तथा आवेदन पत्र जमा करने के उपरांत उपरोक्त मापदण्ड पूर्ण करने वाले छात्र, छात्राएं उक्त परीक्षा में नियत तिथि, समय व स्थान में शामिल होंगे। परीक्षा केन्द्र की सूचना पृथक से दी जायेगी।
More News
बलिका एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन…
कलेक्टर ने नकली और गुणवत्ताहीन पनीर के खिलाफ सतत कार्यवाही करने के दिए निर्देश…
जिले में “एक राष्ट्र एक राशनकार्ड” योजना के तहत ई-केवाईसी कार्य में तेजी लाने के निर्देश…