मनेंद्रगढ़- सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ क्षेत्र का मामला जहां के आरक्षक पर 376 का प्रकरण दर्ज होते ही उक्त आरक्षक फरार बताया जा रहा है।जिस संबंध में सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त आरक्षक बिश्रामपुर सरगुजा निवासी है ।जो थाना सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ में पदस्थ था ।जिसके द्वारा पीडिता को शादी का झांसा दे देकर उसके साथ करीब 5-6 वर्ष से अवैध संबंध बनाते आ रहा था।और जब आरक्षक द्वारा शादी से इंकार करने पर उसकी करतुतों से तंग आकर पीड़िता ने थाना सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ में उक्त आरक्षक के खिलाफ दैहिक शोषण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करा दिया गया है।उक्त प्रकरण पर पुलिस ने 376 का मामला दर्ज कर लिया है।उक्त बात की खबर लगते ही आरक्षक डी.यादव फरार बताया जा रहा है।लेकिन उक्त आरक्षक को गिरफ्तार करने पुलिस द्वारा कार्यवाही नही किये जाने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठ रहे। शायद पुलिसकर्मी का मामला होने के कारण कार्यवाही नहीं की जा रही? ऐसी भी चर्चाएं हो रही इस तरह के आचरण से सिटी कोतवाली पुलिस से पीड़िताओ का विश्वास उठता जा रहा यह भी एक प्रश्न का विषय बना हुआ है।
More News
अरुण देव गौतम बने छत्तीसगढ़ के नये डीजीपी…
डॉ. आर.एन.एस. बी.एड. कॉलेज मौहारपारा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन…
टैक्सी यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष का (छत्तीसगढ़)एक दिवसीय प्रवास हुआ सम्पन्न… कई पदाधिकारी रहे उपस्थित ….