जय जयसवाल क्राईम रिपोर्टर( छ.ग) की खास खबर


NDPS .Act के तहत कोरिया पुलिस की कार्यवाही.
नशीली दवाओं के खिलाफ कोरिया पुलिस की सतत कार्यवाही जारी.
अप.क्र 75/24
धारा – 22(ग) N.D.P.S
अभियुक्तगण का नाम :-
1- संतोष सिंह आ.बेचू राम उम्र करीब 46 वर्ष
2-शिव बरत आ.बेचू राम उम्र लगभग 44 वर्ष
निवासी- ग्राम -छिंदिया
थाना- पटना जिला कोरिया
जप्त संपत्ति का विवरण :-
- 25 नग बुप्रेंनोरफीन इंजेक्शन
- 275 नग एविल वायल
दिनांक 18 मार्च 2024 की रात्रि करीब 08:00 बजे मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम -छिंदिया के नहर पुल के पास दो सगे भाइयों के द्वारा नशीली दवायें इंजेक्शन बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है। उक्त सूचना से थाना प्रभारी पटना द्वारा पुलिस अधीक्षक कोरिया को अवगत कराया गया एवं एसपी कोरिया द्वारा तत्काल आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया के मार्गदर्शन में मुखबीर के बताये स्थान पर थाना पटना से उ. नि. नीलमणि कुजूर एवं हमराह स्टॉफ द्वारा उक्त स्थान पर तस्दीक हेतु पहुंची। जहां पर पाया गया कि संतोष सिंह पिता बेचू राम एवं शिव बरत पिता बेचू राम अवैध नशीली दवाईयों के बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है। जैसे ही पुलिस की गाडी वहां पहुंची तो उसे देखकर आरोपीगण भागने लगे, जिसे थाना पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबोचा एवं रोककर पूछताछ की साथ ही उनकी तलाशी भी ली गई।
जिस पर उनके कब्जे से 25 नग बुप्रेंनोरफीन इंजेक्शन एवं 275 नग एविल वायल कुल कीमती ₹15,225 रूपये अवैध रूप से बरामद किया गया है। एवं औषधि निरीक्षक द्वारा नशीली दवाओं के इंजेक्शन का परीक्षण कराया गया। औषधि निरीक्षक के अभिमत के आधार पर अभियुक्तगण का उक्त कृत्य धारा 22(ग) NDPS एनडीपीएस एक्ट के तहत अजमानतीय अपराध होने से उपरोक्त आरोपीगण को दिनांक 19/03/2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में उ.नि. नीलमणि कुजूर, आ. संदीप साय, आ. अमल कुजूर, आ. रामायण सिंह, आ. विवेक तिवारी, म.आ. नीलम यादव एवं सैनिक राम सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
More News
फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बन … ज्वेलरी शॉप से धोखाधड़ी करने वाला आरोपी… चढ़ा सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस की हत्थे… (छत्तीसगढ़) से हुआ गिरफ्तार…
मगरदहा नाला में अनियंत्रित हो पलटी बस…
पति-पत्नी में विवाद फिर पति ने की पत्नी की हत्या…चरित्र शंका बना हत्या की वजह … देखिए खास रिपोर्ट