यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा )की खास रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि कोरबा जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना कटघोरा पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा -निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर युवा थाना प्रभारी कटघोरा धर्म तिवारी के द्वारा पशु तस्करी संबंधित एक मामले पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लाखों रुपए के मवेशियों को बरामद करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। उक्त संबंध में थाना कटघोरा पुलिस द्वारा मिली जानकारी अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है ।कि विगत दिनों दिनांक 20/ 3/24 को ग्राम -अमलडीहा के ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी । कि कुछ लोग मवेशियों को क्रूरता पूर्वक मारते -पीटते हुए बूचड़खाना ले जाने हेतु लेकर जा रहे हैं । कि उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कटघोरा पुलिस टीम द्वारा रेड/ छापामार कार्यवाही करते हुए 06 व्यक्ति जो कि जिला जशपुर और 03 व्यक्ति कोरबा जिले के रहने वाले को मवेशियों के साथ पकड़ा गया। जिनके कब्जे से 26 नग गाय 02 बछड़ा, 03 बैल कुल 30 नग को मारते- पीटते ले जाते मिलने पर पशुओं के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने हेतु 91 जा.फौ का नोटिस दिया गया जिनके द्वारा मवेशियों को बूचड़खाना ले जाना बताने पर छ.ग कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 6, 10 एवं पशुओं के प्रति क्रुरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत गिरफ्तार कर रिमांड तैयार कर मान. न्यायालय के न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी/ निरीक्षक कटघोरा धर्म तिवारी ,सहित अन्य थाना स्टाफ की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
More News
अध्यक्षों एवं पार्षदों को दी गयी ईवीएम मशीन की जानकारी…
शराब परिवहन करना पड़ा भारी…आदतन बदमाश नागपुर चौकी पुलिस के चढ़ा हत्थे …
वार्ड क्रमांक 05 से भा.ज.पा ने कसी कमर… प्रत्याशी को जीताने भरी हुंकार