February 5, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक और नेत्र विशेषज्ञों की नियुक्ति की मांग तेज…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर.

महिला चिकित्सक और नेत्र विशेषज्ञ नही होने से लोगो का गुस्सा फुट रहा सोशल मीडिया में.

मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक और नेत्र विशेषज्ञ की नियुक्ति की मांग लगातार बढ़ रही है। इस संदर्भ में, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री मान.श्याम बिहारी जी से आवश्यक पहल करने का अनुरोध लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से किया जा रहा है, ताकि महिलाओं और आंखों के मरीजों को बड़ी राहत मिल सके वर्तमान में, बैकुंठपुर में तीन नेत्र चिकित्सक और दो ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ उपलब्ध हैं: डॉ. बलवंत सिंह, डॉ. मधुरिमा पैकरा, और डॉ. सेंगर (CMHO) नेत्र चिकित्सक हैं, जबकि डॉ. गौतम सिंह पैकरा और डॉ. मधुरिमा पैकरा (डॉ. मधुरिमा पैकरा के पति) ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ हैं।
डॉ. मधुरिमा पैकरा और डॉ. गौतम सिंह पैकरा की मनेंद्रगढ़ में नियुक्ति से नेत्र और ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञता दोनों की सुविधा मनेंद्रगढ़ में उपलब्ध हो सकेगी, जिससे बैकुंठपुर में भी कोई दिक्कत नहीं होगी। बैकुंठपुर में दो गायनोकोलॉजिस्ट भी उपलब्ध हैं: डॉ. पटेल मैडम और डॉ. स्वाति बंसरिया (DGO)। इनमें से किसी एक गायनोकोलॉजिस्ट को मनेंद्रगढ़ बुलाने से क्षेत्र की महिलाओं को स्थानीय स्तर पर ही विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। महिला चिकित्सक और नेत्र विशेषज्ञों की नियुक्ति से सरकार पर कोई अतिरिक्त आर्थिक बोझ नहीं आएगा, क्योंकि इन डॉक्टरों का स्थानांतरण संभव है ।और तत्काल हो सकता है। इससे स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा और लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। जनहित में, मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक और नेत्र विशेषज्ञों की नियुक्ति एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। इससे न केवल मरीजों को राहत मिलेगी, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर भी उन्नत होगा।
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी से अनुरोध है। कि इस दिशा में आवश्यक कदम उठाएं ताकि मनेंद्रगढ़ क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
उक्त संबंध में -मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक और नेत्र विशेषज्ञों की नियुक्ति के संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष, अल्पसंख्यक मोर्चा (एम.सी.बी), अंकुर जैन का कहना है‌‌। कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जी ने कई बड़े फैसले लिए हैं।जिनमें मनेंद्रगढ़ मेडिकल कॉलेज की स्थापना, 220 बेड का अस्पताल मनेंद्रगढ़ में, 200 बेड का अस्पताल चिरमिरी में, 100 बेड का चाइल्ड अस्पताल मनेंद्रगढ़ में, मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डायलेसिस मशीन, नागपुर हाल्ट-पाराडोल न्यू रेल लाइन परियोजना की मंजूरी और बड़ी संख्या में डॉक्टरों की नियुक्ति शामिल है। पूर्व नियमों के तहत, नियुक्ति के बाद ज्वाइन नहीं करने वाले डॉक्टरों से 22 लाख रुपये का बॉन्ड भरवाया जाता था। कई डॉक्टरों ने यह रकम जमा कर नियुक्ति नहीं ली। 7 जून के बाद, आचार संहिता समाप्त होने पर, नियुक्ति प्रक्रिया फिर से कड़े नियमों के साथ शुरू की जाएगी, ताकि सभी डॉक्टर अनिवार्य रूप से ज्वाइन करें और राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो सके।सभी को ज्ञात है कि स्वास्थ मंत्री बनने के लगभग डेढ़ महीने बाद आचार संहिता प्रभावशील हो गई, डेढ़ महीने में इतना काम कर लेना दिखाता है। कि मान.मंत्री जी स्वास्थ्य सुविधाओ को लेकर कितने सजग है। उनका लगातार प्रयास है पूरे छत्तीसगढ़ में अच्छी स्वास्थ्य सुविधा हर नागरिक तक पहुंचे।