February 2, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

“दामिनी“ और “मेघदूत“ ऐप डाउन लोड कर व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

आकाशीय बिजली के कारण अधिक संख्या में जन एवं पशुहानि की घटनाओं से निपटने के लिए भारत सरकार द्वारा “दामिनी“ (क्ंउपदप) और “मेघदूत“ (डमहीकववज) ऐप्स का उपयोग करने के लिए अनिवार्य किया गया है। दामिनी ऐप का उपयोग आकाशीय बिजली के पूर्वानुमान के लिए किया जाता है, जिससे आसानी से बिजली गिरने की संभावना के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। वही मेघदूत ऐप मौसम के पूर्वानुमान जैसे (तापमान, वर्षा, हवा की गति एवं दिशा) की जानकारी प्रदान करता है, जो किसानों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है। इन दोनों ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से एंड्रॉइड मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकता है। इन ऐप्स के उपयोग के संबंध में जिला, तहसील एवं ग्राम स्तर पर पटवारी, शासकीय शिक्षक, पंचायत सचिव के माध्यम से वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिये गये है। कोटवार के द्वारा मुनादी करवाकर ऐप डाउनलोड करवाने एवं इसकी उपयोगिता के विषय में जन जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए गये गए हैं। इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे “दामिनी“ और “मेघदूत“ ऐप्स का प्रचार-प्रसार एवं मुनादी करवाकर ऐप डाउनलोड करने एवं उसकी उपयोगिता के विषय में जागरूकता फैलाना सुनिश्चित करें