यीशै दास संभाग प्रतिनिधि सरगुजा की खास रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि जिला एमसीबी पुलिस द्वारा निम्न प्रकार की जानकारी के संबंध में जनता से अपील की गई है। उक्त अपील इस प्रकार से है- कि 1-मोहल्ले में बाहर से आकर निवास करने वाले किरायेदार की सूचना पुलिस को देवें।
2-फेरीवाले, फ्लावर पाट बेचने वाले,दरी -चादर बेचने वाले यदि मोहल्ले में आकर ठहरते ,रूकते हैं तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।
3- यदि कोई स्थानीय निवासी या किराये पर निवास करने वाले परिवार सूना मकान छोड़कर जाता है तो पुलिस को भी सूचित करें ।
4-घर को ताला लगाकर सूना मकान छोड़कर बाहर जाने पर आस पड़ोस वालों को निगाह रखने हेतु बताकर जावे ।
5-यदि मकान को सूना छोड़कर जाते हैं ।तो प्रकाश व्यवस्था पर्याप्त रहे मोहल्ले के निवासी सतर्क रहे, यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति मोहल्ले में घूमता है। या दिखाई देता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।
6-यदि मोहल्ले में सोने -चांदी के जेवर चमकाने के बहाने कोई बाहरी व्यक्ति आते हैं। तो पुलिस को सूचित करें।
7-पुलिस को सूचना देकर यदि सूना मकान छोड़कर बाहर जाते हैं ।रात्रि में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी उस क्षेत्र में भ्रमण करेगी ,निगाह रखेगी
8-सतर्कता से ही सुरक्षा संभव है।
9-सतर्क रहें ,सुरक्षित रहे ।
10-पुलिस आपकी मित्र, आपकी सुरक्षा पुलिस का कर्तव्य है।
11-पुलिस समाज का अंग है, पुलिस से जुड़े रहें
12-जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाएं पुलिस का मकसद जनता की सुरक्षा
जैसी अपील आम जनता से एमसीबी पुलिस द्वारा की गई है
वहीं उक्त संबंध की जानकारी एवं अपील सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा जारी किया गया है। जिसमें अलग-अलग थाना प्रभारियों सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के नंबर भी जारी कर दिए गए हैं ।जिसकी चर्चाएं चारों ओर हो रही बना चर्चा का विषय आम जनता दे रही पुलिस को शुभकामनाएं बधाई ऐसा बताया जा रहा है।हो रही भरी पूरी प्रशंसा
More News
संयुक्त मसीही सेवा समिति (छत्तीसगढ़) के तत्वावधान में निकाली गई रैली …सौंपा ज्ञापन
नशे के विरुद्ध कबीरधाम पुलिस का एक और बड़ा प्रहार 2 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद… 02 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार लगभग 70 लाख की जप्ती…
हादसों पर रोकथाम – जिले में शुरू होगी गौधाम योजना शासन की पहल -सड़कों से हटेंगे मवेशी, गौधामों में मिलेगा आश्रय…