यीशै दास संभाग प्रतिनिधि(सरगुजा)की खास रिपोर्ट




हम आपको बता दें कि – एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली में दिनांक 13/7/24 को वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर थाना परिसर में शांति समिती की बैठक आहूत की गई जिसमें पार्षदगण ,नेतागण ,आम जनता , मिडिया के पत्रकार बंधु,नगर पालिका कर्मचारी ,समाज के प्रमुखो की गरिमा मय उपस्थिति में आगामी 17 तारिख को मोहर्रम पर्व को किस तरह से मनाना है। चर्चा की गई वहीं उक्त बैठक दौरान एसडीओपी मनेंद्रगढ़ ए. टोप्पो,थाना मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली प्रभारी अमित कश्यप सहित अन्य थाना स्टाफ उपस्थित रहा
उक्त संबंध में एसडीओपी मनेंद्रगढ़ ए. टोप्पो ने मिडिया को जानकारी दे बताया कि -मोहर्रम का त्यौहार मानने वाले हैं। उसके संबंध में शांति समिति की बैठक की गई थी। बाजार शिफ्टिंग के संदर्भ में कहा कि-त्योहार के मद्देनजर दो हजार से पांच हजार भीड़ होने की संभावना है। जिसकी वजह से यह डिसाइड किया गया है। कि बुधवार को बाजार के पास न लगाकर कहीं अन्यत्र बाजार लगाने डिसाइड किया गया है। तथा उक्त क्रम में मीडिया द्वारा दुर – दराज से आने वाले ग्रामीणों को जानकारी देने संबंध में सवाल किया गया तो – श्री टोप्पो द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी देकर बताया कि आज से की सुबह-शाम नगर पालिका द्वारा मुनादी कराई जाएगी
और बेरिकेट को 16 तारीख से ही लगवा दिया जाएगा और जहां-जहां हो सकता है। 16 एवं 17 को पुलिस अपनी व्यवस्था तैनात रखेगी
More News
संयुक्त मसीही सेवा समिति (छत्तीसगढ़) के तत्वावधान में निकाली गई रैली …सौंपा ज्ञापन
नशे के विरुद्ध कबीरधाम पुलिस का एक और बड़ा प्रहार 2 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद… 02 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार लगभग 70 लाख की जप्ती…
हादसों पर रोकथाम – जिले में शुरू होगी गौधाम योजना शासन की पहल -सड़कों से हटेंगे मवेशी, गौधामों में मिलेगा आश्रय…