July 4, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

एसटी, एससी एवं ओबीसी वर्ग के पात्र अभ्यर्थियों से सिविल सेवा परीक्षा के तैयारी के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि(सरगुजा)की खास रिपोर्ट

राजीव युवा उत्थान योजना नियमावली वर्ष 2019 के भाग (अ) अंतगर्त राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के 50 सीट $ 135 सीट = 185 सीट ( एसटी-50 प्रतिशत, एससी-30 प्रतिशत तथा ओबीसी- 20 प्रतिशत) (प्रत्येक वर्ग में 33 प्रतिशत महिलाओं के लिये आरक्षित) के लिए, ऐसे इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से ऑलाईन आवेदन पत्र का आमंत्रण किया जा रहा है, जो संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी नई दिल्ली में करना चाहते है। ऑनलाईन आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि 15 जुलाई 2024, ऑनलाईन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 05 अगस्त 2024 रात्रि 12ः00 बजे तक, ऑनलाईन आवदेन जमा करने हेतु वेबसाई www.tribal.cg.nic.in   अथवा https://hmstribal.cg.nic.in   का उपयोग कर सकते है। विज्ञापन से संबंधित विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट www.tribal.cg.nic.in    से अवलोकन एवं डाउनलोड किया जा सकता है। इस परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारी यथा, पात्र अभ्यर्थी, परीक्षा केंद्र, परीक्षा परिणाम आदि की सूचना विभागीय वेबसाइट से अभ्यर्थी प्राप्त कर सकते है।