January 2, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

शल्यज्ञ मोबाईल यूनिट का सराहनीय क़दम…घायल पड़े पशु का हुआ उपचार

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर

हम आपको बता दें कि मनेंद्रगढ़ शहर के एन .एच 43 राष्ट्रीय राजमार्ग में दिनांक 24 /07/24 को सड़क दुर्घटना से घायल हुए एक घोड़े का उपचार डॉ मंसूर पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ मोबाईल यूनिट एवं पशु चिकित्सा अधिकारी आलोक वखरे द्वारा किया गया वहीं उक्त घटना की जानकारी पार्षद सुनैना विश्वकर्मा द्वारा पशु डाक्टरों की टीम को दिया गया था।उक्त वजह से तत्काल पशु चिकित्सा सेवा उक्त घोड़े को मिल सकी और उसका उपचार किया गया