December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

चोरी की घटना को अंजाम देना पड़ा भारी … सिटी कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े खरीददार सहित 01 आरोपी …

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर

सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण एक प्रकार से है। कि प्रथम प्रार्थी -रामकृपाल यादव आ. स्व. गोपीनाथ यादव उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी क्वार्टर नं 4/3 एस.ई .सी.एल  आमाखेरवा मनेंद्रगढ़ का थाना उपस्थित हो रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 20/8/24 से 26/8/24 के मध्य कोई अज्ञात आरोपी द्वारा घर का ताला तोड़कर सोना ,चांदी ,एवं नगदी रकम लगभग 50000/रू.का चोरी कर लिया है । वही दूसरे प्रकरण के प्रार्थी -ललित प्रकाश तिर्की आ. स्व. जोसेफ तिर्की उम्र लगभग 53 वर्ष निवासी -एम .आर .एस कॉलोनी आमाखेरवा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 15/9/24 से 17/9/24 के मध्य अज्ञात आरोपी द्वारा घर का दरवाजा तोड़कर  लगभग 20000/रू . का सामान चोरी कर लिया गया है। वहीं तीसरे प्रार्थी- के रूप में आकाश कुमार शर्मा आ.  विनोद शर्मा उम्र करीब  उम्र करीब 39 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 16  आमाखेरवा मनेंद्रगढ़  का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21/9/24 की दरमियानी रात कोई अज्ञात आरोपी घर का दरवाजा का ताला तोड सोना , चांदी के समान लगभग 63000/रू .का चोरी कर लिया है।चोरी कि घटना में वृद्धि होने पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध क्रमशः सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ के‌ अप.क्र 279/24, 297/24, 301/24
धारा 303,(2) 331(1),331,(4)305,317(2)305,331(4) भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया जाकर चोरी के प्रकरण में वृद्धि होने पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा अंकित गर्ग रेंज सरगुजा एवं पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह, के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी अशोक वाडेगावकर के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया उक्त विशेष टीम द्वारा तीनों घटना की सुक्ष्मता से कड़ी दर कड़ी जांच की जाने लगी तत्पश्चात मुखबिर तैनात किये जाने जांच दौरान आस – पास क्षेत्रों का गहन‌ /बारिकी से पुछताछ एवं आने -जाने वाले जाने वाले लोगों पर नजर रखी जाने लगी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि विक्रम सिंह  आ. बाबू सिंह उम्र करीब 22 वर्ष  निवासी-वार्ड नंबर 15 बी .सीएम खोगापानी थाना – झगराखाड जिला -एमसीबी (छ.ग)को विशेष टीम द्वारा तलब कर पुछताछ किये जाने पर उक्त तीनों चोरी को करना कबूल किया वहीं आरोपी द्वारा बताया गया कि  सूने मकान/घर को चिन्हित कर चोरी करता था । एवं चोरी के समान सोना, चांदी को चनवारीडाड के अटल चौक पास नेशनल हाईवे किनारे स्थित बजरंगी ज्वेलर्स के मालिक अमल कुमार दास आ. स्व. उपेंद्रनाथ दास उम्र लगभग 52 वर्ष निवासी – चनवारीडाड वार्ड नंबर 15 अटल चौक के पास चनवारीडाड थाना -सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ जिला- एमसीबी( छ.ग)को बेच देता था। एवं आरोपी द्वारा फिर से घटना करने की तैयारी एवं रेकी की जा रही थी। जिसे विशेष टीम द्वारा अपनी गिरफ्त में लेकर आमाखेरवा में हुए चोरी के प्रकरण का खुलासा किया गया आरोपी -विक्रम सिंह के द्वारा पूर्व में खोगापानी क्षेत्र में चोरी किया गया था । जिसमें गिरफ्तार किया जा चुका है ‌।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी सुनील तिवारी, स.उ.नि राकेश शर्मा, अभिषेक पांडेय, किशन चौहान, प्र.आर इश्तियाक खान, पुष्कल सिन्हा, प्रिंस राय, राकेश शर्मा ,आर. भूपेंद्र यादव, जितेंद्र ठाकुर, प्रदीप लकड़ा की बड़ी सराहनीय भूमिका रही

You may have missed