यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है ।कि पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग सरगुजा रेंज सरगुजा एवं पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारी को अवैध शराब पर कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस को मुखबिर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति मनेंद्रगढ़ की ओर मोटर सायकल से शराब बिक्री हेतु परिवहन कर आ रहा है। उपरोक्त सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह को अवगत कराया गया जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी अशोक वाडेगावकर के निर्देशन पर एसडीओपी मनेंद्रगढ़ ए. टोप्पो के नेतृत्व में सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर खेडिया तिराहा के पास शराब परिवहन करने वाला व्यक्ति को पकड़ा गया जिसका नाम व पता पुछे जाने पर अपना नाम सुरेन्द्र उर्फ सुनील उर्फ काली कोल आ. गंगाराम उम्र करीब 21 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 5 गोलाई दफाई झगराखाड थाना- झगराखाड जिला -एमसीबी ( छ.ग)का होना बताया आरोपी कब्जे से 50 नग 180 एम.एल वाला गोवा शराब कुल 09 लीटर किमत करीब 67,50/रू. एवं घटना में प्रयुक्त किया गया मोटर सायकल बिना नंबरी एच.एफ . डिलक्स किमत लगभग 50,000/रूपये कुल जुमला 56,750/रू.का जप्त किया गया आरोपी का कृत्य धारा 34(2)आब. एक्ट का पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड में भेजा गया
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ सुनील तिवारी,स.उ.नि किशन चौहान ,प्र .आर इस्तयाक खान, पुष्कल सिन्हा, राकेश शर्मा,प्रिस राय की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
More News
सरकार दे रही 40-50 हज़ार रुपये महीने का विज्ञापन, मुहिम के तहत 100 से अधिक संचालकों/संपादकों ने पूर्ण किया रजिस्ट्रेशन…
भरतपुर -सोनहत विधायक का जनकपुर क्षेत्र भ्रमण …आम जनता से मुलाकात कर समस्याओ का किया निराकरण…
छत्तीसगढ़ में न्यूज पोर्टल के लिए खुशखबरी, नए पोर्टलों को भी सरकार दे रही 40-50 हज़ार रुपये महीने का विज्ञापन…