यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

अप. क्र. 239/2024
धारा- 331(4),305(b)BNS
दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को प्रार्थिया श्यामली कुर्रे ने थाना चरचा में उपस्थित होकर रिजॉर्ट दर्ज कराई कि वह नगर बाजारपारा के आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता के पद पर कार्य करती है। दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को बच्चों की छुट्टी होने के बाद आंगनबाड़ी में वह ताला लगाकर अपने घर चली गई थी। अगले दिवस दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को सुबह जब आंगनबाड़ी पहुंची तो आंगनबाड़ी का दरवाजा टुटा हुआ था और अंदर रखे बच्चों के खाने-पीने का सामान मौजूद नहीं था, किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना चरचा में अपराध क्रमांक 239/2024 धारा- 331(4),305(b) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रार्थिया से पूछताछ कर निशानदेही पर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिलने पर संदेही राकेश बियार पिता स्व. बहादुर निवासी नगर को कोरिया पुलिस की टीम द्वारा पकड़कर पूछताछ करने पर उसने अपने साथी देवशरण के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया है।
प्रकरण में आरोपियों के कब्जे से चोरी का मशरुका जप्त कर दोनों आरोपियों को दिनांक 22 अक्टूबर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

More News
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???
पैसा और शौक पुरा न करने की मामूली विवाद पर…कलयुगी पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर दी जघन्य वारदात को अंजाम…अब पहुंचा सलाखों के पीछे
मसीही समाज ने क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा निकालकर….दिया भाईचारे का संदेश