December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

भरतपुर- सोनहत विधायक ने दी नगर पंचायत नई लेदरी को करोड़ों की सौगात …

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि ( सरगुजा)की खास रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत नई लेदरी को भरतपुर -सोनहत विधायक श्रीमती रेणुका सिंह ने भूमि पूजन करते हुए पूरे विधि विधान के साथ करोड रुपए के विकास कार्यों को हरी झंडी दे दी है। नगर पंचायत को मिली सौगात को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव ने विधायक महोदया का आभार व्यक्त किया है। उक्त संबंध में भरतपुर -सोनहत विधायक मान.रेणुका सिंह ने मंच साझा करते हुए
अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए। कहा-करोड़ों रुपए की जो मैंने सौगात दी है। उसका सही रूप से उपयोग होना चाहिए। क्षेत्र में जो भी निर्माण कार्य हो उसमें क्वालिटी देखनी चाहिए। और मैं इसका विशेष रूप से ध्यान भी रखती हूं ।क्योंकि राजनीति की शुरुआत ही कुछ इस तरह से हुई है । यहां पर जो भी कार्य हो उसमें गुणवत्ता होनी चाहिए। ताकि 5 साल बाद उसी काम को दोबारा न करना पड़े । बल्कि जो जरूरत के काम हो उन कामों को हम लोग कर सके । आगे इसी कड़ी में विधायक महोदया द्वारा कहा गया कि -सरकार ने जिन कार्यों की स्वीकृति दी है। उन कार्यों का भूमि पूजन हो चुका है। अब इसके बाद ये सभी काम तुरंत उन वार्डों में प्रारंभ हो जाएंगे । और कोशिश रहेगी की नगरीय चुनाव से पहले यह सभी कार्य संपन्न भी हो जाएं । इंजीनियर को विधायक महोदया मान, रेणुका सिंह द्वारा हिदायत देते हुए मंच से कहा गया की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखना है । क्योंकि मैं भारत सरकार में भी कार्य कर चुकी हूं। जहां पर देश के सभी राज्यों के लिए अंतिम छोर तक के लिए चाहे विकास के काम हो, चाहे मूलभूत सुविधा हो, या प्रति मूलक कार्य हो। बजट जारी होता है। और उस बजट को इकट्ठा करने में एक बड़ी टीम भी लगती है ।कि कहां से और कैसे सरकार को विकास कार्य हेतु आय प्राप्त हो ।

उक्त संबंध में नगर पंचायत नई लेदरी अध्यक्ष -श्रीमती सरोज यादव ने कहा -हमारे लिए बड़े सौभाग्य का दिन है। और इस दिन का हमारे शहर वासियों को इंतजार भी रहा रेणुका दीदी के अनुशंसा एवं प्रयासों से इतने कम समय में हमें यह प्रस्ताव प्राप्त हुआ है । और हम सब जितने भी नगर वासी हैं ।सभी विधायक महोदया रेणुका दीदी का स्वागत, अभिनंदन करते हैं। बाउंड्री वॉल निर्माण, मुक्तिधाम बाउंड्री वॉल, स्कूल प्रांगण में प्योर ब्लाक, सौर ऊर्जा लाइट सहित अन्य विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान हुई है । यह एक बड़ी उपलब्धि है। हमारे नगर पंचायत लेदरी को जिससे क्षेत्र की जनता को लाभ मिल सकेगा उक्त संबंध की जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष महोदया सरोज यादव द्वारा मंच से साझा की गई।

उक्त दौरान मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष विनोद‌ गुप्ता,नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव ,भा.ज.पा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष एमसीबी अंकुर जैन सहित गणमान्य नागरिक, पदाधिकारी, कार्यकर्ता, शहरवासी उपस्थित रहे।