यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट
संदिग्ध गतिविधियों पर नजर: धान खरीदी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के साथ नाकों पर पुलिस बल को किया गया तैनात.
कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा), कोरिया, बैकुंठपुर द्वारा जारी आदेशानुसार समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की अवधि के दौरान धान खरीदी केंद्रों में अन्य राज्यों या सीमावर्ती जिलों से अवांछित व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से धान लाने और खपाने का प्रयास किया जा सकता है। इसे रोकने के लिए राजस्व और अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर सतर्कता ड्यूटी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है।ताकि इन अवांछित गतिविधियों को प्रभावी रूप से रोका जा सके और धान खरीदी प्रक्रिया को सुचारू बनाया जा सके।
इसका उद्देश्य जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना, अपराधियों को दंडित करना और शांति व्यवस्था बनाए रखना है। इस हेतु सुबह, दोपहर और रात्रि तीन पालियो में 24 घंटे की ड्यूटी लगाई है। जिसमें प्रत्येक थाना क्षेत्र में प्रभारी अधिकारी, सहायक अधिकारी और उनकी कार्य अवधि निर्धारित की गई है।
मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली बार्डर से लगा अन्तर्राज्यीय नाका गोईनी में प्रभारी अधिकारी में उप निरीक्षक मनोज उपाध्याय,
चौकी प्रभारी रामगढ़ एवं उनके अधीनस्थ प्रथम पाली में आर. नर्वदा श्रीवास्तव, सैनिक सुरेश राम
द्वितीय पाली में आर. प्रेमलाल साहु, सैनिक गंगा राम
तृतीय पाली में आर. राधेश्वर एक्का, सैनिक दिनेश्वर की ड्यूटी लगाई गई है।
सूरजपुर थाना सिटी कोतवाली से लगा अंतर्जिला डुमरिया नाका में प्रभारी अधिकारी में निरीक्षक विनोद पासवान, थाना प्रभारी थाना पटना एवं उनके अधीनस्थ प्रथम पाली में सैनिक राजेश साहु, सैनिक प्रमोद पैकरा
द्वितीय पाली में आर. मनोज चौधरी, सैनिक कामता प्रसाद,
तृतीय पाली में आर. अर्जुन टोप्पो, सैनिक कृष्णकांत पाण्डेय की ड्यूटी लगाई गई है।
वहीं सूरजपुर चौकी बसदेई से लगा अंतर्जिला टेंगनी नाका का प्रभारी अधिकारी निरीक्षक विनोद पासवान थाना प्रभारी थाना पटना एवं उनके अधीनस्थ
प्रथम पाली में सैनिक खेम लाल, सैनिक दयाराम राजवाडे,
द्वितीय पाली में आर. अजय मिश्रा, सैनिक रविदास, तृतीय पाली आर. गौतम टेकाम, सैनिक धर्मेन्द्र पैकरा को तैनात किया गया है।
इसी प्रकार कोरिया के भीतर स्थित अंत:
जिला सुरमी चौक नाका में निरीक्षक विपिन लकड़ा, थाना प्रभारी बैकुन्ठपुर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिसके सहायक अधिकारी प्र.आर. बाल साय पोर्ते थाना बैकुन्ठपुर, जिसके अधीनस्थ प्रथम पाली में सैनिक राजेश कुमार
द्वितीय पाली आर. करमदेव टेकाम,
तृतीय पाली सैनिक देवेश मिश्रा को तैनात किया गया है।
नगर कोरिया के भीतर स्थित थाना प्रभारी अन्तजिला नाका में उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनका सहायक अधिकारी प्र.आर. सतेन्द्र तिवारी एवं उनके अधीनस्थ प्रथम पाली में सैनिक राजकुमार,
द्वितीय पाली आर. अर्जुन पुलस्त,
तृतीय पाली में सैनिक दिलीप सिंह को नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केंद्रों की निगरानी के लिए विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। सभी थाना और चौकी प्रभारी को अपने क्षेत्र में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक पेट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है। फ्लाइंग स्क्वाड टीम के साथ समन्वय कर अवैध गतिविधियों पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिया गया है । इसके अतिरिक्त अधिकारियों को चेकपोस्ट नियमित रूप से जांचने, अवैध धान परिवहन और बिक्री पर तुरंत कार्रवाई करने तथा ड्यूटी पर आने-जाने वाले व्यक्तियों का रजिस्टर व्यवस्थित रूप से संधारित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। चेकिंग के दौरान शिष्ट व्यवहार सुनिश्चित को भी कहा गया है ।और वीडियो/फोटोग्राफी करने को भी आदेशित किया गया है। अवैध धान या मादक पदार्थ मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस कंट्रोल रूम को तुरंत सूचित करने को भी कहा गया है।
पुलिस विभाग ने जनता से अपील की है। कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित थाना प्रभारी को दें। पुलिस प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि सभी शिकायतों का समाधान त्वरित और निष्पक्ष तरीके से किया जाए।
More News
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
भा.ज.पा जिला एमसीबी के मंडल अध्यक्ष का चुनाव हुआ संपन्न…