विरेन्द्र कुमार गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ (अनुपपुर) की खास रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर्र रहमान द्वारा पुराने अनसुलझे हत्या के प्रकरणों का खुलासा हेतु निर्देशित किया गया था ।तथा पता तलाश हेतु सार्थक निर्देश दिये गये थे।जिसके अनुपालन मे बिजुरी पुलिस द्वारा दिनांक 13/11/24 को हत्या के मामले मे 04 वर्ष से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।
उक्त प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है ।कि दिनांक 29-30/11/2021 की दरम्यानी रात सरस्वती स्कूल के सामने (मीट मार्केट बिजुरी )के पास एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सुरेन्द्र बहादुर राय उर्फ दरबारी निवासी-खोंगापानी बी. सी .एम चौकी- खोंगापानी थाना- झगराखांड़ की हत्या कर दी गई थी ।
जिस पर से थाना बिजुरी मे अप.क्र. 350/21 धारा 302 ता.हि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया प्रकरण के अनुसंधान मे साबिर अली आ.मो. हदीस निवासी-अलीनगर थाना- बिजुरी जिला – अनुपपुर के द्वारा मृतक की हत्या पुराने लेन -देन के विवाद के कारण किये जाने का खुलासा हुआ है।आरोपी घटना दिनांक से लगातार फरार था ।आरोपी की पता तलाश हेतु उद्घोषित ईनाम राशि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी सागर (शहडोल )के द्वारा 30000 रुपये (तीस हजार) की गई थी ।जिसके संबंध मे इस्तेहार जारी कर (मध्य प्रदेश,) (छत्तीसगढ़ )के थानो मे प्रसारित किया गया था ।अनूपपुर जिले के सरहदी थानो से लगे सभी थाना प्रभारियों से व्यक्तिगत संपर्क कर उक्त फरार आरोपी के संबंध मे जानकारी ली गई
जो डोंगरगढ़ (छ.ग.) से यह सूचना प्राप्त हुई कि डोंगरगढ़ मे एक चोरी का आरोपी- सुरेन्द्र विश्वकर्मा आ. विनय विश्वकर्मा उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी- बिलासपुर का मिला है। जिसका हुलिया व चेहरा प्रकरण के फरार आरोपी साबिर से मिलता है ।
जिसकी तस्दीक किये जाने पर यह पाया गया कि प्रकरण का फरार- आरोपी साबिर अली पिता मो. हदीस निवासी-अलीनगर थाना- बिजुरी जिला अनूपपुर का (रायपुर )मे अपना उक्त नाम रखकर फरारी काट रहा था । थाना- डोंगरगढ़ की सूचना पर दिनांक 12/11/24 को आरोपी- साबिर अली को( डोंगरगढ़ उप जेल )से वारंट मे लेकर थाना -बिजुरी लाया गया जिसने पूछताछ मे जुर्म स्वीकार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर मान.न्यायालय भेजा जा रहा है। यह तथ्य उल्लेखनीय है। कि आरोपी के विरुद्ध चोरी ,लूट ,गृह भेदन के 11 से अधिक अपराध हैं ।आरोपी दुर्ग (छ.ग.) मे अपने छद्म नाम सुरेन्द्र विश्वकर्मा से चोरी के एक प्रकरण मे जेल जा चुका है ।
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी/निरीक्षक विकास सिंह , उप.निरीक्षक सोने सिंह परस्ते, उप.निरीक्षक यू.एन मिश्रा, प्र.आर सतीष मिश्रा, आर .रामनिवास गुर्जर, नरेन्द्र जाट की बड़ी सराहनीय भूमिका रही ।
More News
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
भा.ज.पा जिला एमसीबी के मंडल अध्यक्ष का चुनाव हुआ संपन्न…