यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट
एमसीबी पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे घटनास्थल- सुत्र
हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ में अल सुबह एक अज्ञात युवक का शव भगत सिंह चौक के पास स्थित सेंट्रल लांज व यात्री निवास के गली के पास मिला है । उक्त सुचना पर तत्काल सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।समाचार लिखे जाने तक उक्त शव की शिनाख्त एवं युवक कहा का है ।मौत कैसे हुई है।कारणों का पतासाजी कर रहीं सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस जो पोस्टमार्टम पश्चात खुलासा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। पुलिस हर पहलुओं की कड़ी दर कड़ी जांच कर रही है । फिलहाल युवक की पुष्टि नहीं हो सकी है । वही सूत्रों से यह भी खबर निकलकर सामने आ रही कि मृतक की पहचान हो चुकी है।जिसका नाम -सौरभ कुजूर उम्र 24 वर्ष बताया जा रहा है। जो (अंबिकापुर )का निवासी है।जो कि मनेंद्रगढ़ b.e.d कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था। तथा मनेंद्रगढ़ लॉज में पूरा सामान को छोड़ गायब हो गया था । और आज उसकी लाश मिली है। बरहाल अभी- असमंजस की स्थिति है कि उक्त मृतक की हत्या है।या आत्महत्या जो जांच का विषय है।
उक्त संबंध में जब मीडिया द्वारा संबंधित थाना सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ प्रभारी महोदय सुनील तिवारी जी से फोन माध्यम जानकारी ली गई तो उनके द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि मृतक के परिजनों द्वारा गुम इंसान लिखाया गया था। हमारे थाना में भी गुम इंसान कायमी किया गया था । उक्त युवक की पहचान हो चुकी है। उनके परिजन भी आ चुके हैं। प्रथम दृष्टि आत्महत्या प्रतीत होता है। पीएम रिपोर्ट आने उपरांत ही हम कुछ स्पष्ट बता सकेंगे।
More News
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
भा.ज.पा जिला एमसीबी के मंडल अध्यक्ष का चुनाव हुआ संपन्न…