यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट
कुवांरपुर में मनाया गया जनजातिय गौरव दिवस सह जिला स्तरीय शिविर.
इस उत्सव से पिछड़ी जनजातियों को मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है-श्याम बिहारी
स्वास्थ्य मंत्री ने किया विभिन्न कार्यों की घोषणा.
भगवान बिरसामुण्डा के 150वीं जयंती के अवसर पर आदिवासी सांस्कृतिक परंपराओं और भगवान बिरसा मुंडा के संघर्षों और स्मृतियों को संजोने के लिए आज जिले के भरतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कुवांरपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रागंण में जनजातिय गौरव दिवस सह जिला स्तरीय शिविर का गरिमामयी एवं भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार राज्य के जमुई से वर्चुअली जुड़कर देशवासियों को संबोधित किया। संबोधन को जिला एमसीबी के कुवांरपुर जनमानस ने प्रधानमंत्री का संदेश तन्मयतापूर्वक सुना। उन्होंने बिरसा मुण्डा के स्वतंत्रता संग्राम में निभाई गई ऐतिहासिक भूमिका और उनकी प्रेरणादायक विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुण्डा आज भी हमारे समाज में एक आस्था का प्रतीक बने हुये है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भगवान बिरसा मुण्डा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया। साथ ही इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा 6,600 करोड़ रूपए से अधिक के विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्याम बिहारी जायसवाल सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र सहित भगवान बिरसा मुण्डा, गुण्डाधुर, वीर नारायण सिंह, वीर शहीद गोविंद सिंह, नंद सिंह नायक, रानी दुर्गा आदि की छायाचित्र पर माल्यापर्ण कर तथा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री धरती आभा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान एवं पीएम जनमन योजना के अंतर्गत तमाम कई ऐसे लोक महत्व के योजनाओं का शुभारंभ आज बिहार प्रांत के जमुई से प्रधानमंत्री जी ने किया है। जिसका लाइव प्रसारण हम सबने देखा। हमारे जनकपुर का यह क्षेत्र बहुत ही अद्भुत क्षेत्र है यह चारों ओर से घने वनों से घिरा हुआ। यहां के रहने वाले लोग खेतिहर किसान, मेहनतकश नौजवान है। इसके साथ ही हमारे इस क्षेत्र के संपूर्ण जिले में सबसे ज्यादा विशेष पिछड़ी जनजातियों के गांव की बसाहट सहज ही मन को आकर्षित करता है। प्रभु श्री राम जब 14 साल का वनवास हुआ तो हमारे छत्तीसगढ़ के जनकपुर क्षेत्र में प्रवेश हुुआ जिसे हरचौका और सीतामढ़ी के नाम से जाना जाता है। यह भगवान श्री रामचंद्र जी का प्रवेश स्थल है। यह क्षेत्र छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान या टाइगर रिजर्व के नाम से जाना जाएगा। यहा पर हमारे कई जनजाति वर्ग और पिछड़ी विशेष जनजाति वर्ग के लोग निवास करते हैं। उन्होंने आगे कहा प्रधानमंत्री आवास के माध्यम से पक्का मकान देने का काम करेंगे। हमारी सरकार ने 18 लाख छत्तीसगढ़ के परिवार के लोगों का प्रधानमंत्री का आवास की स्वीकृति हमारे मुख्यमंत्री विष्णु देव जी ने दिया है। आज जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर सभी जनजाति भाइयों को मैं हृदय से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
घोषणा – प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के लिए 75 लाख रुपये की घोषणा, कलर सोनोग्राफी की घोषणा तथा दो शवगृह की घोषणा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष कोरिया श्रीमती रेणुका सिंह ने बिरसा मुण्डा के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके इतिहास के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि 1857 को स्वतंत्रता संग्राम कहते हैं लेकिन हमारे जनजाति समाज के क्रांतिकारी उससे पहले भी उससे पहले लड़ाई लड़ रहे थे। वे अपने जल, जंगल और जमीन के लिए साहूकार और जमींदारों, सामंतो से लड़ाई लड़े। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आदिवासियों के उत्थान के लिए जनजातियों के उत्थान के लिए अनेक कार्य योजनाएं के साथ कल्याणकारी योजनाएं बनाए हैं जिससे हमारा समाज आगे बढ़े उन्नति करें।
जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा विकास कार्यों पर आधारित विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जहां स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायत, क्रेडा, कृषि, आदिवासी विभाग, आयुष विभाग एवं बीएसएनएल सहित अन्य 33 विभागों के द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई थी।
कार्यक्रम में जनजातीय समाज प्रमुखों का किया गया सम्मान
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों से भेंट मुलाकात की और 19 से अधिक जनजातीय समाज प्रमुखों का सम्मानित किया।
विभिन्न विभागों द्वारा हिग्राहियों को किया सामग्री वितरण
कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के माध्यम से छात्रों को जाति प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड, समाज कल्याण विभाग द्वारा ट्राई सायकल एवं छड़ी, कृषि विभाग द्वारा किसानों का मसूर किट, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बालिकाओं को स्वस्च्छता किट तथा गर्भवती महिलाओं पोषण आहर किट प्रदान किया गया।स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से 4 बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन एवं 7 गर्भवती माताओं की गोद भराई रस्म पूर्णं की
कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी बैगा, जिला पंचायत सदस्य रविशंकर सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती फूलमती नेटी, जनपद उपाध्यक्ष भरतपुर दुर्गा शंकर मिश्रा, श्रीमती विधात्री सिंह, श्रीमती शांति बैगा, श्रीमती प्रेमवती सिंह, श्री रोहणी बैगा, श्री सुखलाल मरावी, श्री बृजभूषण सिंह, श्री पवन शुक्ला मंडल अध्यक्ष, हीरालाल बैगा, हीरालाल यादव, भईया प्रसाद मार्काे, राम नरेश यादव, मो. ईशाखान, माधव सिंह, हिरालाल मौर्य, खिलाड़ी जोगी, कृष्ण प्रताप सिंह, बद्री सिंह, अशोक सिंह, राजा राम दास, जिला अधिकारी-कर्मचारी सहित सैकड़ों की जनसंख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
More News
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
भा.ज.पा जिला एमसीबी के मंडल अध्यक्ष का चुनाव हुआ संपन्न…