December 22, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

सामुदायिक सहभागिता और व्यवहार परिवर्तन से सार्थक होगी विश्व शौचालय दिवस की परिकल्पना’…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि ( सरगुजा)की खास रिपोर्ट

विश्व शौचालय दिवस पर 45 हितग्राहियों को प्राप्त हुई प्रोत्साहन राशि.

192 हितग्राहियों को प्राप्त हुई व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय निर्माण की स्वीकृति.

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री विजय शर्मा ने समुदाय में स्वच्छता के प्रति व्यवहार परिवर्तन एवं जनप्रतिनिधियों से सहभागिता सुनिश्चित किए जाने हेतु अपील की, इसके साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत में अपशिष्ट संग्रहण एवं पृथक्करण घरेलू गंदे पानी के उचित प्रबंधन हेतु भी विचार साझा किया। स्वच्छता व्यक्तिगत व्यवहार परिवर्तन का अहम हिस्सा है जिससे समाज, गांव और प्रदेश की तस्वीर बदलेगी।
विदित हो कि प्रतिवर्ष 19 नवम्बर को विश्व शौचालय दिवस मनाया जाता है इसके विस्तार हेतु 19 नवम्बर से 10 दिसंबर तक अभियान के रूप में चलाया जाएगा। जिसमें 14 से 18 नवंबर तक अक्रियाशील शौचालय का चिन्हांकन कर 19 नवम्बर को विश्व शौचालय दिवस का शुभारंभ एवं 19 नवम्बर से 5 दिसंबर तक 3 आर मतलब रिपेयर, रिस्टोर, रिफाइन पर केंद्रित कर व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालय का सौंदर्यीकरण एवं उपयोगिता सुनिश्चित करना। 5 दिसंबर से 9 दिसंबर तक जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सामुदायिक जागरूकता और हितग्राहियों की सुरुचि से अभियान अंतर्गत हमारा शौचालय हमारा सम्मान थीम पर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
चयनित लाभार्थी को स्वच्छ सुंदर आकर्षक शौचालय हेतु सम्मानित भी किया जाएगा
उपमुख्यमंत्री माननीय विजय शर्मा ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जनप्रतिनिधियों एवं पंचायतों के अभियान में पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करते हुए बेहतर क्रियान्वयन की अपील की है। उन्होंने चयनित लाभार्थियों को स्वच्छता में सुंदर एवं आकर्षण शौचालय कार्य करने वालों को सम्मानित करने की बात कही।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष राजकुमारी बैगा, उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर मिश्रा, जनपद सीईओ प्रीतेश सिंह राजपूत, वैशाली सिंह, बिनोदकुमार जायसवाल, जिला समन्वयक राजेश जैन, प्रभा पयासी, सुभाष परस्ते, नेहा सिंह के साथ सरपंच, सचिव सहित स्वच्छाग्रहियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया में छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर विश्व शौचालय दिवस पर महत्वपूर्ण भूमिका एवं समाज में व्यवहार परिवर्तन कर स्वच्छ परिवेश हेतु छात्र-छात्राओं ने सहभागिता के महत्व को बतलाया