December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

मृतक का हत्यारा निकला उसी का पुत्र, कोरिया पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

अप. क्र :- 185 /24
धारा :- 103 बीएनएस

आरोपी का नाम :-
रमेश विश्वकर्मा आ. मृतक – राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा, उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी ग्राम- ओरगई थाना -सोनहत

सूचक शैलेन्द्र कुमार पिता  नैतलाल, जाति बियार, उम्र 32 वर्ष निवासी चौकीदार सी.एच.सी. थाना -सोनहत में उपस्थित होकर मृतक के संबंध में  लिखित डॉक्टरी मेमो पेश किया। जिस पर से थाना सोनहत के मर्ग क्रमांक 49/24 धारा 194 बी.एन.एस. दर्ज कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। डॉक्टर द्वारा मृतक -राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा की मृत्यु होमोसाईडल लेख किया गया था। उक्त जाँच रिपोर्ट से थाना प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार को अवगत कराया गया, एसपी कोरिया द्वारा उक्त प्रकरण में शीघ्र वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।

मर्ग जांच पर अप. क्र 185 /24 धारा 103 बी.एन.एस कायम कर विवेचना की जा रही थी। इसी दौरान मृतक राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा के पुत्र रमेश विश्वकर्मा से पूछताछ किया गया, जिसने बताया कि दिनांक 16 /11/24 को मृतक राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा शराब के नशे में था। उसने पूछा माँ कहां गई हैं।तो इसका पिता ने इससे कहां मैं तुम्हारी मां के बारे में बताने के लिए बैठा हॅू ।कहकर गाली गलौज करते झगड़ा विवाद करने लगा। तब रमेश विश्वकर्मा ने अपने पिता राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा को पकड़ कर उसके सिर को घर के परछी में लगा सिमेंट का पिल्लर में मार दिया जिससे राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा बेहोश होकर गिर गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

आरोपी -रमेश विश्वकर्मा आ.मृतक राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा, उम्र करीब 32 वर्ष निवासी- ओरगई थाना-सोनहत के विरुद्ध धारा 103 बीएनएस के तहत कार्यवाही कर दिनांक 17 /11/24 को गिरफ्तार कर मान . न्यायालय के न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।