December 22, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

जिले के शहीद को नमनः शहीद बृजभूषण लाल श्रीवास्तव के छायाचित्र का एसपी कोरिया ने किया अनावरण…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

दिनांक 19 /11/ 2024 को हायर सेकेंडरी स्कूल सुन्दरपुर के भव्य कार्यक्रम में जिला कोरिया के पुलिस अधीक्षक सुरज सिंह परिहार ने जिले के वीर सपूत शहीद बृजभूषण लाल श्रीवास्तव के छायाचित्र का अनावरण किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल जिले के शहीदों के बलिदान को स्मरण करना था ।बल्कि युवाओं को राष्ट्र के प्रति समर्पण और त्याग की प्रेरणा देना भी था। कार्यक्रम में जिले के शिक्षा अधिकारी  जितेंद्र गुप्ता, विकासखण्ड शिक्षाधिकारी सोनहत अरविन्द सिंह, हायर सेकेण्ड्री स्कूल के प्राचार्य भवंरपाल सिंह, जन प्रतिनिधि जनपद सदस्य सोनिया राजवाड़े, सुन्दरपुर ग्राम पंचायत के सरपंच मोहर मनिया, उप सरपंच पुरनलाल एवं विद्यालय के शिक्षकगण तथा विद्यायल के अध्यनरत बालक-बालिकाये भारी संख्या में उपस्थित रहे।

यह आयोजन पूरे सम्मान और गरिमा के साथ संपन्न हुआ जिसमें विद्यालय परिवार और स्थानीय नागरिकों ने शहीद के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की। इसके पश्चात् विद्यालय परीसर में बच्चों द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में एसपी कोरिया ने भ्रमण कर बच्चों के साथ एयरगन शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर चिन्हीत सिक्के पर सटिक निशाना साधकर बच्चों का उत्सावर्धन किये।

शहीद बृजभूषण लाल श्रीवास्तव का जन्म 21 मई 1970 को जिला कोरिया के थाना सोनहत अंतर्गत ग्राम सुन्दरपुर में हुआ। उनके परिवार में पिता श्री ओमेश्वर कुमार श्रीवास्तव माता रानी देवी दो बहनें मंजुला श्रीवास्तव और सरोज श्रीवास्तव भाई शशि श्रीवास्तव तथा उनकी पत्नी सरोज श्रीवास्तव और दो बेटियां ईशीता श्रीवास्तव एवं आयुषी श्रीवास्तव शामिल हैं। प्रारंभिक शिक्षा उन्होंने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सुन्दरपुर से प्राप्त की जहाँ से उन्होंने वर्ष 1983 में कक्षा आठवीं उत्तीर्ण की। शहीद श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 9वीं वाहिनी में पदस्थ थे। 15 मार्च 2007 को दंतेवाड़ा जिले के रानी बोदली में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान उन्होंने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान उनकी शहादत के उपरांत छत्तीसगढ़ शासन ने उनकी बड़ी बेटी श्रीवास्तव को आरक्षक के पद पर नियुक्त किया है। जो वर्तमान में मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में सेवारत हैं।

इस आयोजन में शहीद के परिवारजनों को सम्मानित किया गया और उनकी वीरता की गाथा को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उनके बलिदान की स्मृति आज भी लोगों को प्रेरित करती है। इस अवसर पर वक्ताओं ने शहीदों के योगदान को सजीव रखा और नई पीढ़ी को उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया। शहीद बृजभूषण लाल श्रीवास्तव का परिवार वर्तमान में झगराखांड थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के समीप निवास करता है। यह कार्यक्रम समाज में शहीदों के प्रति आदर और सम्मान की भावना को पुनर्जीवित करने का एक अनुकरणीय प्रयास था।