यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना जनकपुर पुलिस द्वारा लगातार एक के बाद एक दनादन वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन तथा दिशा-निर्देश पर अवैध गतिविधियों पर निरंतर अपनी नज़र बनाए हुए कार्यवाही कर रही है। उक्त संबंध में थाना जनकपुर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध एक बड़ी कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त 02 आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले अवैध दवाईयां जप्त किया गया है।
उक्त संबंध में मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है।कि पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह द्वारा अवैध नशे पर अकुंश लगायें जाने हेतु तथा रोकने के लगातार निर्देशित किये जाने से पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ए. टोप्पो के मार्गदर्शन पर थाना जनकपुर पुलिस द्वारा मुखबिर माध्यम से सूचना संकलन किया जा रहा था।जो दिनांक 20/11/24 को मुखबीर जरिए सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम- भरतपुर निवासी पप्पू खान अपने एक साथी के साथ ददरी जिला – सीधी (म.प्र)की तरफ से अपने मोटर सायकल में उक्त नशीली दवाई सिरप को अपने कब्जे में रख अवैध रूप से बिक्री करने हेतु जनकपुर की ओर आ रहा है । तत्पश्चात गवाहों को मुखबिर सूचना से अवगत करा रेड/छापामार कार्यवाही में उपस्थित रहने हेतु समझाइश दे हमराह – स्टाफ मय शासकीय वाहन क्रमांक CG-03-A-0243 सहित गवाह एवं प्रायवेट वाहन क्रमांक CG-10-AF-4801 को लेकर गवाहों के साथ मुखबिर द्वारा बताए स्थान ग्राम- घोरधडा मेंंन रोड पुलिया के पास पहुंच कर नाकाबंदी किया गया जो कुछ देर बाद 02 व्यक्ती एक मोटर सायकल से ग्राम – ताल की ओर ग्राम-घोरधरा की तरफ आते दिखाई दिये जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर रोक कर पुछताछ किये जाने पर क्रमशः अपना – अपना नाम 1- अनवर अली उर्फ पप्पू खान आ.आजाद मोहम्मद उम्र लगभग 46 वर्ष निवासी -ग्राम – भरतपुर जिला- एमसीबी ( छ.ग)
2-अजय सिंह बघेल आ.जयराम सिंह उम्र करीब 33 वर्ष निवासी -जनकपुर वार्ड नंबर 09 थाना – जनकपुर जिला – एमसीबी ( छ.ग)का रहने वाला बताए जिनका विधिवत् तलाशी लिए जाने पर उनके कब्जे से एक पीले रंग का प्लास्टिक बोरी के अंदर रखा एक खाखी रंग के कार्टून के अंदर प्लास्टिक के पन्नी से पैंक 04 अलग – अलग पैकेट प्रत्येक में 30-30 नग शीशी 100 एम.एल का प्रत्येक शीशी पर ONEREX COUNG SYRUP जिसमें कुल लगभग 120 नग शीशी जिसकी अनुमति किमत लगभग 21,600/ रू . एवं घटना में प्रयुक्त किया गया मोटर सायकल क्रमांक CG-16-CL-3184 पुराना इस्तेमाली नीले रंग का हिरो पैशन कुल जुमला 51,600/रू .को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना जनकपुर के अप.क्र 227/24 धारा 21(सी)एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी/निरीक्षक जनकपुर दीपेश सैनी,स.उ.नि दिनेश चौहान,प्र.आर संजय कुमार पाण्डेय,प्र.आर जय ठाकुर, प्र.आर राजाराम पैकरा ,आर. मदनलाल राजवाड़े,आर. मनोज कुमार,आर.रवि सिंह ,आर.दीपक मिंज की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।
More News
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
भा.ज.पा जिला एमसीबी के मंडल अध्यक्ष का चुनाव हुआ संपन्न…