December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

एंटी करप्शन ब्यूरो की धमक … 02एसईसीएल अधिकारीयों पर गिरी गाज रिश्वत लेते रंगे हाथों हुए गिरफ्तार…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति

हम आपको बता दें एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत चिरमिरी पहुंच छापामार कार्यवाही करते हुए 02 एसईसीएल अधिकारीयों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ कार्यवाही किया गया उक्त संबंध में एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है।कि प्रार्थी – अंकित मिश्रा निवासी- आमाखेरवा रोड मनेंद्रगढ़ द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो (अंबिकापुर) में शिकायत की गई थी ।कि वह एस.ई.सी.एल में ठेकेदारी का कार्य करता है। उसे जी.एम कार्यालय (एस.ई.सी.एल) चिरमिरी जिला -एमसीबी द्वारा जारी निर्माण कार्य का टेंडर प्राप्त हुआ था।लगभग 2 माह बीत जाने बाद भी वर्क आर्डर जारी नहीं होने पर श्री संजय कुमार सिंह इंजिनियरिंग असिस्टेंट (ओवर-सीयर)जी.एम कार्यालय एसईसीएल चिरमिरी से मुलाकात करने पर उसके द्वारा 11,000/रू . रिश्वत की मांग की गई प्रार्थी रिश्वत देना नहीं चाहता था । बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था । शिकायत सत्यापन दौरान आरोपी संजय कुमार सिंह द्वारा 7000/रू. स्वयं को देने तथा 4000/रू व्ही.श्रीनिवास कार्यालय अधीक्षक को देने की बात कही गई । सत्यापन पश्चात दिनांक 21/11/24 को ट्रैप आयोजित कर आरोपी संजय कुमार सिंह को प्रार्थी से 7000/रू .एवं उसके सहयोगी व्ही.श्रीनिवास को 4000/रू . रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर उनके निवास स्थानों की तलाशी ली जा रही है।प्रकरण के आरोपियों के विरुद्ध धारा 7 एवं 12 पीसी. एक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।