December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

सविधान दिवस में याद किए गए… बाबा साहेब अंबेडकर

हम आपको बता दें कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को याद कर आज 26 नवंबर 2021 को जगह-जगह सविधान दिवस मनाया गया लेकिन बड़े खेद का विषय है कि एसईसीएल हसदेव क्षेत्र में पदस्थ अधिकारियों के द्वारा उक्त संविधान से हटकर एक अलग सविधान बनाया गया है जिसमें उक्त एसईसीएल हसदेव क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत किसी को भी करने का अधिकार नहीं है | इस प्रकार से पत्राचार कर एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के अधिकारी शिकायतकर्ता को हिदायत देकर उक्त शिकायतकर्ता के मौलिक अधिकारों का लगातार हनन करते आ रहे हैं कारण कि पुलिस प्रशासन से उक्त भ्रष्टाचार पर कार्यवाही करने हेतु एविडेंस सहित शिकायत प्रस्तुत करने पर पुलिस प्रशासन द्वारा उक्त शिकायतकर्ता से साफ साफ कहती है कि एसईसीएल हसदेव क्षेत्र में हुआ भ्रष्टाचार का मामला जो एसईसीएल प्रबंधन से होने का हवाला देकर उक्त मामले में किसी भी प्रकार से कार्यवाही न करके अपना पल्ला झाड़ लेती है और उसी वजह से ही आज एसईसीएल हसदेव क्षेत्र में भ्रष्टाचार का मकड़जाल फैला हुआ है जो एसईसीएल कंपनी को टिड्डी दल की तरह चट करते आ रहे हैं….

माननीय कोल मंत्री पीयूष गोयल ध्यान दें