
हम आपको बता दे की दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मनेंद्रगढ़ के सिग्नल विभाग का मामला जहां ए.के पंडा नामक सीनियर सेक्शन इंजीनियर जो विधि विपरीत 3 वर्ष के बजाय एक ही स्थान पर उक्त सिग्नल विभाग मैं करीब चार-पांच वर्षों से अजगर की तरह कुंडली मार बैठ कर कुछ रेल कर्मचारियों को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित करते आ रहा था जिससे तंग आकर ए.के पंडा के स्थानांतरण के विषय में आरटीआई के तहत जानकारी मांगे जाने पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल में पदस्थ श्री विकास सोनी जो वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर है वे हरकत में आते ही उक्त रेलवे बोर्ड के द्वारा बनाए गए नियम जिसमें ऐसे पद के रेल कर्मचारी को एक ही जगह पर 3 वर्ष से अधिक नहीं रखा जा सकता उक्त नियम का सम्मान पूर्वक पालन करते हुए उन्होंने सिग्नल विभाग मनेंद्रगढ़ में पदस्थ उक्त ए के पंडा का स्थानांतरण बिलासपुर मंडल के प्रोजेक्ट विभाग में कर दिया है इस तरह आरटीआई के तहत जानकारी देकर उन्होंने अवगत कराया लेकिन दो-तीन महीने हो गए उक्त ए के पंडा का स्थानांतरण हुए किंतु उसे मनेंद्रगढ़ से अभी तक कार्यमुक्त न करके यहीं पर रखे जाने से अनेक प्रकार की गतिविधियां निर्मित होती जा रही है जिससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है…
श्री विकास सोनी सीनियर डीएसटी ध्यान दें
More News
ब्रेकिंग -1715 महिला नगर सैनिकों , (छात्रावास डियूटी) सहित 500 नगर सैनिकों के रिक्त पदों की भर्ती हेतु लिखित परीक्षा कराये जाने आदेश हुआ जारी… पढ़ें पुरी खबर
मनेन्द्रगढ़ जनपद में पंचायत सचिवों की हुई नई पदस्थापना….
शासकीय निर्देशों की अवहेलना पर कड़ी कार्रवाई, पंचायत सचिव भुनेश्वर सिंह पैकरा को किया गया निलंबित…