यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट
एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ में कल हुए अतिक्रमण हटाने दौरान तहसीलदार एवं सीमेंट ,सीट दुकान संचालक के मध्य उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा
वहीं आज सुबह से व्यापारी संघ चेंबर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले तहसीलदार की कार्यवाही का विरोध करते हुए मनेंद्रगढ़ शहर के विभिन्न जगहों से होकर शहर की दुकानों को बंद कराने का निवेदन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक, व्यापारी बंधु उपस्थित रहे ।वहीं मनेंद्रगढ़ में बिगड़ा माहौल,व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी चेतावनी मनेंद्रगढ़ में व्यापारियों और प्रशासन के बीच चल रहा बड़ा बवाल
आपको बता दें कि शुक्रवार को हुए तहसीलदार पर मारपीट और तहसीलदार की शिकायत पर दर्ज एफआईआर पश्चात अब शनिवार सुबह से ही शहर का माहौल गर्म चुका प्रशासन के अतिक्रमण हटाने के रवैये के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद का ऐलान किया है।
उक्त वजह से आज पूरे क्षेत्र की लगभग – लगभग दुकानें बंद हैं। इधर कल देर शाम तहसीलदार के साथ मारपीट करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत् FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मनेंद्रगढ़ में तहसीलदार और व्यापारियों के बीच अतिक्रमण हटाने को लेकर बढ़ते विवाद ने नया मोड़ ले लिया है।घटना से आक्रोशित व्यापारी सड़कों पर उतर आए हैं। प्रशासन के रवैये के विरोध में व्यापारियों के बाजार बंद के ऐलान के बाद पूरा मार्केट को बंद कराने निवेदन किया जा रहा है।
व्यापारियों ने प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है।
उक्त विरोध प्रदर्शन में चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य भी व्यापारियों के समर्थन में शामिल हुए।
बाजार की सभी दुकानों में ताले लटके हुए नजर आए जिससे क्षेत्र में पसरा हुआ है सन्नाटा
उक्त संबंध में -विरोध प्रदर्शन में शामिल सभी व्यापारी वर्ग ने एक स्वर में उक्त घटना की निंदा की है।
More News
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
भा.ज.पा जिला एमसीबी के मंडल अध्यक्ष का चुनाव हुआ संपन्न…