यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट



सूरजपुर- प्र.आर तालिब शेख की पत्नी-बेटी के बहुचर्चित हत्याकांड के मामले पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा अंकित गर्ग के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया मोनिका ठाकुर सहित बलरामपुर एसडीओपी इमानुएल लकड़ा ने पूरे मामले की जांच की थी। वहीं सुत्रो द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त जांच रिपोर्ट में बताया गया कि हत्याकांड के आरोपी की आरक्षक ने मदद की थी उक्त रिपोर्ट पर एसएसपी सूरजपुर ने आरक्षक को बर्खास्तगी की कार्यवाही की है। 13 अक्टूबर 2024 की रात सूरजपुर थाने में पदस्थ प्र.आर तालिब शेख की पत्नी और बेटी की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। सूरजपुर के बाजार पारा निवासी- कुलदीप साहू का इसमें हाथ होना पाया गया था। कुलदीप साहू (जिलाबदर) था। इसके बावजूद जिले में प्रवेश पर पुलिस ने जब कार्यवाही करनी चाही तब आर.पर पर खौलता तेल फेंक कर कुलदीप साहू फरार हो गया था। फरारी के दौरान कोतवाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी की घर घुसकर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी । 14 अक्टूबर को मां बेटी का शव मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी कुलदीप साहू की तलाश कर रही थी। कुलदीप साहू को बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर सूरजपुर पुलिस को सौंपा था। पुलिस की विभागीय जांच में यह जानकारी सामने आई कि कोतवाली थाने में पदस्थ आरक्षक- प्रदीप साहू ने आरोपी कुलदीप साहू की अप्रत्यक्ष तौर पर मदद की थी। सह आरोपी- सूरज साहू की गिरफ्तारी के बाद उसके परिचितों के संपर्क में आरक्षक प्रदीप साहू था। मामले में जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने प्रदीप साहू को सेवा से बर्खास्त कर दिया है ।
More News
नगर पंचायत झगराखाड को एक नई सौगात …नेता प्रतिपक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने की थी यह मांग …पढ़ें क्या है खास रिपोर्ट
थाना – झगराखाड पुलिस की ताबड़तोड़ प्रभावी कार्यवाही…52 पत्तों के सौदागर चढ़े हत्थे
किशोर कुमार के 38 वी. पुण्य तिथि के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया संगीत कार्यक्रम…