December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

मुख्यमंत्री के चिरमिरी प्रवास पर प्राशासनिक व्यवस्था के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के नगर निगम चिरमिरी में 9 दिसम्बर 2024 को माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन का प्रवास प्रस्तावित है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के सफल संचालन और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए आदेश जारी किया है। जिसमें अधिकारी का नाम, पदनाम और सौंपे गए दायित्व का विवरण इस प्रकार है, मंच एवं पंडाल की सम्पूर्ण व्यवस्था लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता सरद कुमार सतपथी को सौंपी गई है। सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस विभाग के पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह (भा.पु.से.) को दी गई है। बांस बल्ली की व्यवस्था वन विभाग कोरिया की प्रभारी अधिकारी श्रीमती प्रभाकर खलखो के अधीन रहेगी। कार्यक्रम स्थल और स्वागत द्वार पर कटआउट और फ्लेक्स/बैनर लगवाने का कार्य आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती अंकिता मरकाम को सौंपा गया है।वहीं आमसभा स्थल और सर्किट हाउस में विद्युत और जनरेटर की व्यवस्था विद्युत विभाग और लोक निर्माण विभाग मनेन्द्रगढ़ के कार्यपालन अभियंता एन.पी. सिंह की देखरेख में होगी। नाचा दल और कला जत्था की जिम्मेदारी सहायक आयुक्त श्रीमती अंकिता मरकाम को दी गई है। पानी टैंकर और चलित सुलभ शौचालय की व्यवस्था नगरीय प्रशासन विभाग के आयुक्त श्री रामप्रसाद आंचला और डीआरडीए स्वस्थ भारत मिशन एमसीबी के समन्वयक श्री राजेश जैन करेंगे। इसके साथ ही आमसभा स्थल के हर सेक्टर में पानी की व्यवस्था लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मनेन्द्रगढ़ के कार्यपालन अभियंता श्री एस.एस. पैकरा की जिम्मेदारी होगी। मंच, जिला अस्पताल और सभा स्थल की साज-सज्जा और माला, बुके की व्यवस्था उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री विनय त्रिपाठी द्वारा की जाएगी। मंच के सामने रंगोली बनाने की जिम्मेदारी महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी श्री शुभम बंसल को दी गई है। वहीं आमसभा स्थल पर चिकित्सकीय सुविधा, ओआरएस पाउच, दवाइयां और एम्बुलेंस की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री अविनाश खरे की निगरानी में होगी। हितग्राहियों के लिए भोजन की व्यवस्था खाद्य विभाग के श्री जतिन देवांगन करेंगे। ग्रीन रूम और वीवीआईपी अतिथियों के लिए जलपान की व्यवस्था खनिज विभाग के श्री दयानंद तिग्गा द्वारा की जाएगी। व्हीआईपी वाहन व्यवस्था जिला सत्कार अधिकारी श्री विजयेन्द्र सारथी संभालेंगे। साथ ही मंच और आमसभा स्थल पर आवश्यक व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, और परिवहन विभाग के कार्य परिवहन अधिकारी श्री अनिल भगत की जिम्मेदारी में होंगे। मंच संचालन का कार्य श्रीमती वीरांगना श्रीवास्तव, प्रधान पाठक, म. शा. झगराखांड द्वारा किया जाएगा। आमसभा स्थल की सफाई, टॉयलेट, और अन्य व्यवस्थाएं नगर निगम चिरमिरी के आयुक्त श्री रामप्रसाद आंचला और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के श्री एस.एस. पैकरा की देखरेख में की जाएंगी। वहीं लोकार्पण और शिलान्यास के पत्थरों को सुव्यवस्थित लगाने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग के श्री सरद कुमार सतपथी और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारी श्री अनिल मिश्रा को सौंपी गई है। लोकार्पण और शिलान्यास स्थल की व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी राजस्व विभाग के श्री विजयेन्द्र सारथी होंगे। पॉयलट व्यवस्था आबकारी विभाग की सुश्री शशिकला पैकरा संभालेंगी। फायर ब्रिगेड व्यवस्था जिला सेनानी विभाग के श्री संजय गुप्ता की जिम्मेदारी होगी। इसके साथ ही वीआईपी भोजन व्यवस्था वन विभाग के श्री मनीष कश्यप और आमंत्रण पत्र की मुद्रण व वितरण कार्य जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एन.सी. सिंह द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।
सभी संबंधित अधिकारी अपने सौंपे गए कार्यों का पालन करेंगे और की गई कार्रवाई की जानकारी अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार सिदार को तत्काल देने के लिए निर्देश किया है ।