यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर
कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार संयुक्त कलेक्टर सी.एस. पैकरा ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। जिले के ग्रामीण जन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को सीधे संयुक्त कलेक्टर के समक्ष रखा। संयुक्त कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में आज कुल 06 आवेदन प्राप्त हुए।
आज के जनदर्शन में आवेदक रामनारायण निवासी ग्राम बरकेला तहसील मनेंद्रगढ़ चुनाव हेतु वर्ग आरक्षण जनसंख्या के अनुसार नहीं किये जाने के संबंध में, दुर्गा प्रसाद गुप्ता निवासी फव्वारा चौक मनेंद्रगढ़ लीज नवीनीकरण कराये जाने के संबंध में, उर्मिला ग्राम रतौरा केल्हारी ग्राम रतौरा में स्थित वन भूमि कम्पार्टमेंट/खसरा न. 738 क्षेत्रफल/रकबा 1.600 हे. भूमि का धान उपज धान मंडी द्वारा न खरीदी करने के संबंध में, निरपत सिंह गोंड निवासी ग्राम रतौरा केल्हारी ग्राम रतौरा में स्थित वन भूमि कम्पार्टमेंट/खसरा न. 739 ए क्षेत्रफल/रकबा 1.47 हे. भूमि का धान उपज धान मंडी द्वारा न खरीदी करने के संबंध में, हीरा सिंह निवासी रतौरा केल्हारी ग्राम रतौरा में स्थित वन भूमि कम्पार्टमेंट/खसरा न. 739 ए क्षेत्रफल/रकबा 1.6000 हे. भूमि का धान उपज धान मंडी द्वारा न खरीदी करने के संबंध में, शांति निवासी मेंड्राडोल वन विभाग की भूमि पर पुराने कब्जेदार का पट्टा न देकर जिसका भूमि पर कब्जा नहीं है, उसको पट्टा दे दिया गया है उसको निरस्त किये जाने के संबंध में अपना शिकायत लेकर उपस्थित हुए थे। संयुक्त कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए

More News
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???
पैसा और शौक पुरा न करने की मामूली विवाद पर…कलयुगी पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर दी जघन्य वारदात को अंजाम…अब पहुंचा सलाखों के पीछे
मसीही समाज ने क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा निकालकर….दिया भाईचारे का संदेश