यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट





बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 23/1/25 को एन.एच 43 पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर सिद्ध बाबा घाट के नीचे चेकिंग पाइंट लगाया गया एवं लगभग 8 वाहनों से समन शुल्क याने चलानी कार्यवाही किया गया उक्त जांच दौरान बड़े वाहनों के दस्तावेज,ओवर लोड इत्यादि की जांच भी किया गया है ।जिस दौरान सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस टीम में स.उ.नि विपिन मिंज ,प्र.आर इस्तेयाक खान ,प्र.आर हरिराम यादव, सुमित उपस्थित थे। सुत्र यह बताते हैं।कि उक्त चेकिंग के पीछे की वजह सिर्फ चलानी कार्यवाही ही नहीं है। बल्कि नियमों का पालन कराना , पुलिस का मक़सद है । कारण लापरवाही के वजह से आये दिन सड़क दुघर्टनाएं होती है।जिसके बचाव हेतु उक्त चेकिंग अभियान चलाया गया है ।ताकि वाहन चालक जागरूक हो सके ।और नियमों का पालन करे
More News
राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने किन-किन चिकित्सकों का सम्मान करना है?….बताना भूल गए
अवैध शराब सहित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…
प्रदेश में अवैध अप्रवासियों की सूचना के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी..