March 12, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

छ.ग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के तत्वावधान में… पुलवामा हमले की बरसी पर शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि….

विपिन खुरसेल ब्लाक रिपोर्टर (चिरमिरी)की खास खबर

बता दें कि आज ही के दिन 14 फरवरी वर्ष 2019 को एक बड़ी घटना घटित हुई थी ।जिसको हम( ब्लैक डे)याने कि काला दिवस के रूप में जानते हैं।कारण 14 फरवरी की शाम करीब 3.30 बजे के आस – पास आतंकवादियों द्वारा सेना के जांबाज सिपाहियों से भरी बस को टारगेट कर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में कार में भरी (R.D.X)के माध्यम से टक्कर लगा धमाका कर लगभग 40 जवानों को शहिद कर दिया गया था । यह अब का देश का सबसे बड़ा हमला रहा जिसमें इतने सारे जवानों  को अपनी आहूति देनी पड़ी वहीं उक्त संबंध में आज दिनांक 14/02/2025 को शहीद जवानों की पुण्यतिथि पर छ.ग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ जिला अध्यक्ष एमसीबी राजकुमार केसरवानी के नेतृत्व में खेडिया तिराहा के समीप शहीद जवानों को याद कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 02 मिनट का मौन‌ धारण कर कैंडल जला अपनी स्वदेना व्यक्त कर उक्त घटना में शहिद हुए जवानो की कुर्बानी को याद‌ किया गया वहीं समापन दौरान भारत माता की जय,वीर‌ जवानों का बलिदान याद‌ रखेगा हिंदुस्तान जैसे नारे लगाए गये
जिस दौरान छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के पदाधिकारियों सहित आम नागरिक उपस्थित रहे।
तत्पश्चात उक्त श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आये हुए नागरिकों सहित पत्रकार बंधुओ ने अपनी – अपनी श्रद्धांजलि कैंडल जलाकर दी
उक्त दौरान छ.ग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ जिला अध्यक्ष एमसीबी राजकुमार केसरवानी,जिला संरक्षक सुरेश मिनोचा, ब्लाक अध्यक्ष किशन शाह, ब्लाक उपाध्यक्ष यीशै दास,राजेश साहू ,गोपाल रैकवार, बद्री प्रसाद बारी,गोपी , अशोक कुजूर, भगवान दास, धर्मेंद्र पटवा , प्रवीण दत्ता एवं आम जन मौजूद रहे ।

उक्त संबंध में जिला अध्यक्ष एमसीबी राजकुमार केसरवानी जी ने मिडिया से जानकारी साझा बताया कि -आज ही के दिन पुलवामा में जो‌ घटना घटित हुई थी।6 साल पहले उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि रखीं गई थी।जिसमें हमारे जिले के पत्रकारो के अलावा आम जनों ने अपनी श्रद्धांजलि दी