यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना – झगराखाड में विगत दिनों एक सड़क दुघर्टना घटित हुई थी।जिसमें एक चारपहिया वाहन चालक द्वारा जान बुझ कर हत्या करने की नियत से घटना कारित किया था।जहां घायल का उपचार दौरान मृत्यु हो गई वहीं पुलिस द्वारा उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों का दिशा निर्देश प्राप्त कर तत्काल अपराध कायमी कर विवेचना में लिया गया था। तत्पश्चात थाना झगराखाड पुलिस टीम के अथक प्रयासों से उक्त मामले के आरोपी को पकड़ा जा सका है।
वही सुत्रो द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
जिस संबंध में पुलिस द्वारा मिली जानकारी अनुसार दिनांक 2/2/25 की रात्रि करीब 9.50 बजे आरोपी -दिलीप सिंह उर्फ बब्लू पिता स्व.पारसनाथ सिंह उम्र लगभग 56 वर्ष निवासी – वार्ड नंबर 14 झगराखाड थाना – झगराखाड जिला -एमसीबी (छ.ग)के द्वारा महिन्द्रा टी .यू. व्ही 300 क्रमांक CG-10-AC-5973 से राजन सिंह को जान से मारने की नियत से उसके उपर चढ़ा दिया एवं गाड़ी के नीचे घसीट दिया जिससे उसको गंभीर चोट आई थी।ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय मनेंद्रगढ़ ले जाया गया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया गया था ।प्रकरण में प्रार्थी -रवि सिंह परिहार की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना झगराखाड में धारा 109(1) BNS के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।तथा आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी। आरोपी घटना दिनांक के बाद से ही फरार चल रहा था। तत्पश्चात उक्त अपराध की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जाकर पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी अशोक वाडेगावकर तथा एसडीओपी मनेंद्रगढ़ ए. टोप्पो के मार्गदर्शन में आरोपी की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी/ निरीक्षक झगराखाड द्वारा पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी।कि दिनांक 14/02/25 को मुखबिर माध्यम सूचना मिलने पर आरोपी – दिलीप सिंह उर्फ बबलू आ. स्व.पारसनाथ सिंह उम्र लगभग 56 वर्ष निवासी – वार्ड नंबर 14 झगराखाड थाना – झगराखाड जिला – एमसीबी ( छ.ग )को नागपुर थाना – पोड़ी के पास से गिरफ्तार किया गया जाकर दिनांक 14/02/25 को न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया जहां से जेल वारंट बनने पर जेल दाखिला किया गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी/ निरीक्षक दीपेश सैनी,स.उ.नि अशोक साहू,स.उ.नि राकेश शर्मा,प्र.आर संतोष सिंह,नीरज पढियार ,सायबर सेल प्र.आर प्रिस राय की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
More News
नगर पंचायत झगड़ाखांड के नेता प्रतिपक्ष बने देवनारायण सिंह… तथा उपाध्यक्ष पद पर भजपा के पांडेय की हुई जीत …
नगर पंचायत झगड़ाखांड के नेता प्रतिपक्ष बने देवनारायण सिंह… तथा उपाध्यक्ष पद पर भा.ज.पा से अभिषेक पांडेय की हुई जीत …
धर्मेंद्र पटवा बने न.पा उपाध्यक्ष … समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर…