
आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा जी के नेतृत्व में आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा सरगुजा के जिला उपाध्यक्ष आनंद पटेल ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा है।
अभी विश्वविद्यालय द्वारा जो पूरक परीक्षा फार्म भराया जा रहा था उसकी तिथि खत्म हो चुकी है परंतु बहुत सारे छात्र ऐसे है जो पूरक परीक्षा फार्म नई भर पाए है। किसी तकनीकी खराबी के कारण सर्वर डाउन हो जाता था जिसके कारण बहुत से छात्र छात्राएं अभी तक अपना पूरक परीक्षा फार्म नई भर पाए हैं ।इस समस्या को देखते हुए आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा ने कुलसचिव को पूरक परीक्षा फार्म भरने की तिथि को 5 दिवस वृद्धि के मांग किया था ।समस्या को देखते हुए कुलसचिव जी बोले की आपकी मांग पूरी कर दी गई है जल्द ही इससे संबंधित नोटिस जारी कर दिया जाएगा ।
ज्ञापन सौंपने के दौरान सरगुजा जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह,छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतिक गुप्ता ,कार्यकारी जिला अध्यक्ष फरहान आलम, संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष सरिता साहू, गर्ल्स विंग अध्यक्ष संगीता सांडिल्य, नगर अध्यक्ष हेमा रजक , अभिनव चतुर्वेदी, सौम्य पांडे,हर्ष गुप्ता आदि भारी संख्या में आजाद सेवा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

More News
थाना – झगराखाड पुलिस की ताबड़तोड़ प्रभावी कार्यवाही…52 पत्तों के सौदागर चढ़े हत्थे
किशोर कुमार के 38 वी. पुण्य तिथि के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया संगीत कार्यक्रम…
जी.एस.टी -2.0 पर देखें ट्रैक्टर सहित खेती उपकरणों के दाम … देखिए कितना घटा बजट …खास रिपोर्ट