यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट


बता दें कि विगत दिवस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहे हैं ।और ग्रामीण इलाकों से ग्राम वासी अपने -अपने मताधिकार का प्रयोग कर ग्राम जनप्रतिनिधि बना रहे ।
किंतु उक्त चुनाव में दिलचस्प ग्राम पंचायत चनवारीडाड का चुनाव रहा जहां पुरे भारत से पहली बार कोई थर्ड जेंडर सरपंच चुनाव में उतर पुरे दम -खम के साथ सरपंच का चुनाव लड़ें।और ग्रामीण क्षेत्र चनवारीडाड की जनता ने अपना सरपंच सोनू सिंह उरांव को बना लिया है।
वही बात की जाये तो ग्राम पंचायत चनवारीडाड में चुनाव प्रचार -प्रसार थमते ही वोटिंग हुए जहा देर शाम आये नतीजे ने सबको चौका कर रख दिया वही ग्राम पंचायत चनवारीडाड निवासी- सोनू सिंह उरांव ने बंपर जीत से सभी प्रत्याशियों को पराजित कर सरपंच पद पर आसीन हो गई है। इसी कड़ी में नवनियुक्त सरपंच ग्राम पंचायत चनवारीडाड सोनू सिंह उरांव ने मिडिया को जानकारी दे बताया कि – जो कार्य आज तक इस पंचायत द्वारा नहीं कराया गया है । वह कार्य को मैं कराऊंगी , सर्वप्रथम में ग्राम वासियों को धन्यवाद देना चाहती हूं । जिन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया मेरी जनता , मां बहन और बेटी सबका आशीर्वाद मुझे मिला है । मुझे चनवारीडाड गांव में बेटी बनाया गया है। मैं बेटी रूप में ही आई हूं । आगे इसी क्रम में कहा कि -जनता लगभग 20 वर्षों से नाराज़ थी ।कि कोई अच्छा व्यक्ती चुनाव जीत कर आये । ग्राम पंचायत में कोई ऐसा कार्य नहीं हुआ इसी को देखते हुए मैंने पंचायत चुनाव लड़ने का फैसला किया और मुझे आशीर्वाद मिला सबका और जो मेरे युवा लड़के हैं।उनका ज्यादा ( सपोर्ट)था।मैं चाहती हूं कि युवा लड़के मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले आज हमारे पंचायत में काफी पढ़ें लिखे युवा है।उनको रोजगार मिले जो जितना पढ़ा है।उसी हिसाब से इंटरव्यू लेकर रोजगार मिले और जो भी विकास कार्य जैसे – रोड ,पानी के लिए हमारा चनवारीडाड क्षेत्र जो नगर पालिका से लगा हुआ ग्राम -पंचायत है ।ये पानी के लिए काफी सालों से हर गली हम जाते हैं।तो पानी और नाली के लिए ही समस्या सुनाई पड़ती है।
और जो चनवारीडाड (इटेरियल)जगहों पर भालू आते हैं।साल -दो साल में 2 से 3 केश भालू संबंधित आये रहते हैं।
किसी का घर तोड देते हैं।तो किसी के घर में घुसकर राशन खा लेते हैं।इसके लिए लाईट हो, बंदोबस्त अच्छा है।रोड हो ,नाली हो और काफी लोगों का आवास नहीं आया है। फार्म कब का भरे हुए हैं।आवास के लिए लेकिन आवास नहीं आया है।तो मैं यही चाहूंगी कि जो उनका मुद्दा है।मैं उन चीजों को पुरा करना चाहूंगी ।
यही आशीर्वाद मेरी जनता से मुझे चाहिए और आशीर्वाद ही मेरे लिए सब कुछ है।
भा.ज.पा ज्वाईन करने संबंध में सवाल किये जाने पर कहा -कि मैंने अभी कुछ ऐसा नहीं सोचा है।कि मैं भा.ज.पा ज्वाइन करूंगी कि कांग्रेस फिलहाल मेरा ऐसा कोई फैसला नही है।मुझे आशीर्वाद भा.ज.पा और कांग्रेस ने नहीं दिया है। ग्राम पंचायत चनवारीडाड के लोगों ने मुझे आशीर्वाद दिया है।ये मेरे गांव वाले (डिसाइड)करेंगे।
More News
नगर पंचायत झगड़ाखांड के नेता प्रतिपक्ष बने देवनारायण सिंह… तथा उपाध्यक्ष पद पर भजपा के पांडेय की हुई जीत …
नगर पंचायत झगड़ाखांड के नेता प्रतिपक्ष बने देवनारायण सिंह… तथा उपाध्यक्ष पद पर भा.ज.पा से अभिषेक पांडेय की हुई जीत …
धर्मेंद्र पटवा बने न.पा उपाध्यक्ष … समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर…