विरेन्द्र कुमार गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ (अनुपपुर)की खास रिपोर्ट



कुल मशरूका किमत लगभग 4,56,000/- रू. किया गया जप्त.
सुत्रो द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 23/2/25 को फरियादी रविशंकर शर्मा आ. स्व. चक्रधर शर्मा उम्र लगभग 39 वर्ष निवासी- न्यू राजनगर के द्वारा रिपोर्ट लेख कराया कि झिरिया यू० जी० खदान के बैंकर के बगल में पड़े लोहा कबाड़ को पिकअप क्रमांक ० CG-16- A-0591 के चालक विजय कुमार सोनी आ.बसंत लाल सोनी उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी- भातृगुड़ार बिजुरी के द्वारा 01 टन लोहा कबाड़ चोरी करके पिकअप में लोड़ कर स्टेडियम तरफ भाग रहा था ।जिसे पीछा कर पकड़ा गया उक्त रिपोर्ट पर अप.क्र 44/25 धारा 303(2) बी.एन.एस कायम कर विवेचना में लिया गया तथा प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी -चालक विजय कुमार सोनी से उक्त चोरी का लोहा कबाड़ तथा पिकअप जप्त किया गया जिससे पूछताछ पर उक्त पिकअप- आशीष कुशवाहा निवासी- बिजुरी का होना तथा उसी के कहने पर कबाड़ चोरी करना बताया जो प्रकरण में आशीष कुशवाहा को आरोपी बनाया गया है ।
विवेचना के दौरान बिजुरी जाकर आरोपी – आशीष कुशवाहा के घर की तलाशी लेने पर पिकअप से जप्त शुदा लोहा से मिलता जुलता क़रीब 05 किंटल लोहा कबाड़ जप्त किया गया है। इस प्रकार प्रकरण में कुल लोहा कबाड़ डेढ़ टन (14 किंटल) कीमती 56,000 रूपये एवं पिकअप कीमती 04 लाख रूपये कुल 4,56,000/- रूपये का जप्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओपी कोतमा के द्वारा अवैध गतिविधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देश के पालन में
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर उप. निरी
सुमित कौशिक के कुशल नेतृत्व में प्र.आर० सनत द्विवेदी, प्र.आर अमित पटेल, प्र.आर योगेन्द्र मिश्रा, आर० मनोज उपाध्याय, आर. विजय मेरावी, आर.विनोद मरावी, आर. अनुराग सिंह, आर. अनुराग भार्गव की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
More News
फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बन … ज्वेलरी शॉप से धोखाधड़ी करने वाला आरोपी… चढ़ा सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस की हत्थे… (छत्तीसगढ़) से हुआ गिरफ्तार…
मगरदहा नाला में अनियंत्रित हो पलटी बस…
पति-पत्नी में विवाद फिर पति ने की पत्नी की हत्या…चरित्र शंका बना हत्या की वजह … देखिए खास रिपोर्ट