यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

बता दें कि विगत दिनों नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हुए जिसमें वार्ड क्रमांक 05 का चुनाव बड़ा ही दिलचस्प रहा कारण भाजपा – कांग्रेस सहित अन्य दो उम्मीदवार उक्त चुनावी मैदान में उतर अपनी किस्मत आजमा रहे थे।
वही 11 फरवरी को आये नतीजे ने कुछ को निराशा दी तो कुछ को खुशी जिसमें वार्ड क्रमांक 05 से कांग्रेस उम्मीदवार रहे इमरान खान उर्फ टनटू को वार्ड वासियों ने विश्वास की मुहर लगा उक्त चुनाव में जीत दर्ज करा अपना वार्ड का नेता अंततः चुन लिया है।जिस संबंध में नवनियुक्त पार्षद इमरान खान उर्फ टनटू ने मिडिया से रूबरू हो जानकारी साझा करते हुए कहा कि-सर्वप्रथम मैं अपने वार्डवासियों का धन्यवाद , आभार व्यक्त करता हूं। कि मुझे दोबारा पार्षद के रूप में वार्ड क्रमांक 05 की बागडोर सौंपी गई है।पिछले 5 वर्षों में मेरी धर्मपत्नी पार्षद रही उनके द्वारा वार्ड में बहुत से कार्य कराए गये और वार्ड की मूलभूत सुविधाओ को दुरुस्त कराया गया वार्ड में कहीं पर कुछ वार्ड के लोगों के घरों पर बिजली की कुछ समस्या अब भी है।जो बची हुई है। उसको हम आने वाले समय में पुरा करेंगे पानी की समस्या लगभग पुर्ण हो गई है।कुछ समस्या पानी की बनी हुई है।किंतु टेंडर हो चुका है।वह भी महिने -दो महिने के अंदर पानी की समस्या पुरी तरह ठिक हो जाएगी
वार्ड की जनता के विश्वास पर पुनः पार्षद बनने एवं कुछ नया करने संबंध पर चर्चा किये जाने पर- श्री खान ने कहा कि – मेरे वार्ड में कुछ नया करने की कोशिश रहेगी जैसे – अच्छा पार्क देना ,मिनी जिम जिससे वार्ड में निवासरत लोगों का स्वास्थ अच्छा रहे ।पिछले बार भी सोच यही रही मेरी किंतु इस बार के कार्यकाल में वो सभी काम पुरे होंगे जानकारी साझा की गई।
More News
फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बन … ज्वेलरी शॉप से धोखाधड़ी करने वाला आरोपी… चढ़ा सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस की हत्थे… (छत्तीसगढ़) से हुआ गिरफ्तार…
मगरदहा नाला में अनियंत्रित हो पलटी बस…
पति-पत्नी में विवाद फिर पति ने की पत्नी की हत्या…चरित्र शंका बना हत्या की वजह … देखिए खास रिपोर्ट