July 3, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

थाना रामनगर पुलिस द्वारा सीएचपी से S.E.C.L का चोरी का सामान…02 नग मोटर सायकल सहित आरोपी चढ़े हत्थे…

विरेन्द्र कुमार गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ (अनुपपुर)की खास रिपोर्ट

इनसेट में/- पुलिस गिरफ्त में आरोपी एवं घटनाक्रम में प्रयुक्त वाहन
इनसेट में/-चोरी किया गया माल मरूषका

अनुमानित कुल कीमती करीब 62,000 रूपये का मसरूका किया गया जप्त.

        7 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध.

दिनांक 01/03/25 को फरियादी -दयाशंकर यादव पिता स्व. लालजी यादव उम्र करीब 58 वर्ष निवासी- काटर नं० एम/197 सी सेक्टर राजनगर सुरक्षा प्रभारी राजनगर ओसीएम का रिपोर्ट दर्ज कराया कि राजनगर खुली खदान के सीएचपी प्लांट के फोरमैन रूम के बाहर 04 नग बड़े -बड़े टूल पाना पेटी रखीं थी। जो कि दिनांक 28/02/25 के शाम लगभग 05:00 बजे (पेट्रोलिंग )में गया था ।तो सही सलामत रखे थे। जो दिनांक 01/03/25 को शाम लगभग 05:00 बजे (पेट्रोलिंग) में अपने साथी कर्मचारी सुरक्षा प्रहरी मिथुन राठौर एवं मृत्युंजय चौबे के साथ जाकर देखा तो 02 नग टूल पाना पेटी नहीं थे ।जिनकी वजनी करीबन 300 किग्रा० कीमत करीबन 12.000 रूपये है, ।जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।कि रिपोर्ट पर थाना रामनगर के अप. क्र0 49/25 धारा 303(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

जाकर  पुलिस अधीक्षक  महोदय अनुपपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओपी कोतमा के द्वारा शीघ्र बरामदगी करने के निर्देश प्राप्त हुये ।जो कायमी के 12 घंटे में दिनांक 02/3/25 को क्रमशः आरोपीगण -01-मंता प्रसाद बंसल आ.शीतल प्रसाद बंसल उम्र लगभग 36 वर्ष निवासी- लालपुर- मनेन्द्रगढ़,
02-रवि सेन आ.गोविंद सेन उम्र करीब 30 वर्ष निवासी-खोंगापानी
03- फिरोज खान आ.सुभान खान उम्र लगभग 33 वर्ष निवासी -खोंगापानी
04-शेख अजहरूद्दीन आ. जैनुद्दीन उम्र करीब 34 वर्ष निवासी -खोंगापानी
05-दीपक दास (दीवान) आ. स्व. रामचरण दास उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी -खोंगापानी
06 – विनोद सेन आ. जेठू सेन उम्र करीब 23 वर्ष निवासी- खोंगापानी के कब्जे से चोरी किया गया 02 दो नग पेटी तथा घटना में प्रयुक्त 02 नग मोटर सायकल क्रमाकCG-16 -CG-5293 एवं CG-04- CL-9076 को समक्ष गवाहान जप्त किया गया
जिसकी अनुमानित कीमती करीब 62,000 रूपये है।

घटना में प्रयुक्त 02 नग बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है।आरोपीगण- घटना की रात जिन मोटर साइकिलों से घटना को अंजाम देने आए थे। उन्हें भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। आरोपीगणों -का एक साथी (शिवानंद) निवासी- खोंगपानी फरार है । जिसकी पता तलाश एवं आगे की विवेचना कार्यवाही अन्य बिंदुओं पर जारी है ।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी /रामनगर उप.निरी सुमित कौशिक के कुशल नेतृत्व में स.उ.नि उमेश तिवारी, प्र.आर०  सनत द्विवेदी, प्र.आर०  श्रीश्याम शुक्ला, प्र.आर० अमित पटेल, प्र.आर०  निरंजन खलखो, प्र.आर योगेन्द्र मिश्रा, आर. मदगेन्द्र पटेल, आर.  मनोज उपाध्याय, आर.  विनोद मरावी, आर.मूरत सिंह की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।