यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट






सुत्रो द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार बता दें विगत दिनों एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना मनेंद्रगढ़ अंतर्गत आने वाला घुटरा क्षेत्र में 02 मजदूरों की कोयला खोदने दौरान मिट्टी धसक जाने से मिट्टी में दबकर मौत हो गई थी।जिसे पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंच उक्त दोनो शव को निकलवा कर अपने कब्जे में ले पंचनामा सहित विभिन्न कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम करा उनके परिजनों को सौंप दिया था ।किंतु उक्त मामला अब थमने का नाम नहीं ले रहा और दिनांक 2/3/25 की शाम सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ थाने का घेराव किया गया मौके पर भरतपुर सोनहत के पुर्व विधायक गुलाब कमरों सहित मृतको के परिजन एवं ग्रामीण जन काफी संख्या में थाना सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पहुंच संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे।बरहाल पुलिस द्वारा माहौल को शांत कराते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा परिजनों को समझाइश दिया गया जाकर विधिवत कार्यवाही करने की बात तथा एसडीओपी मनेंद्रगढ़ ए . टोप्पो के आश्वासन पश्चात सभी अपने- अपने घर जाने ग्रामीण तैयार हुए । एसडीओपी का कहना है कि।परिजनों का बयान दर्ज किया जायेगा और अग्रिम कार्यवाही की जाएगी अगर ठेकेदार दोषी पाया जाएगा तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी पुलिस मामले की जांच कर रही

More News
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???
पैसा और शौक पुरा न करने की मामूली विवाद पर…कलयुगी पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर दी जघन्य वारदात को अंजाम…अब पहुंचा सलाखों के पीछे
मसीही समाज ने क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा निकालकर….दिया भाईचारे का संदेश