
हम आपको बता दें कि सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार एक बाहरी प्रांत का व्यक्ति देवदास राय के द्रारा इस क्षेत्र के कुछ भ्रष्ट लोगों के सहयोग से मनेंद्रगढ़ के वार्ड क्र.14 में सोनकर किराना दुकान के पास रेलवे की भूमि को अतिक्रमण कर उक्त भूमि पर 03 मंजिला मकान बनाकर उक्त मकान में क्लीनिक संचालित कर अपने को डा0 और अपनी पत्नी इति राय को नर्स बता भोले-भाले ग्रामीण सहित मनेंद्रगढ़ शहर के लोगों को गुमराह दिगभ्रमित कर उनका इलाज करते हुए उनको खुब लूटा जा रहा है। जबकि देवदास राय M.B.B.S Dr.नही है उसके पास डॉ0 की डिग्री नही है और न ही उनकी पत्नी के पास नर्स का डिप्लोमा है?इसके बावजूद उक्त फर्जी देवदास राय जो डॉ0अविनाश खरे के नाक के नीचे नर्सिंग होम एक्ट की धज्जियां उड़ाते हुए अपना पिछवाड़ा दिखा बेखौफ उपचार करते हुए लोगों के जीवन से खिलवाड़ करते आ रहा है ।उक्त फर्जी झोलाछाप देवदास राय के विरुद्ध नर्सिंग होम एक्ट के तहत कार्रवाई हेतु दिनांक 19/02/2025 को शिकायत की गई है। उक्त शिकायत को लगभग 02 माह व्यतीत होने को है ।किंतु डॉ0 अविनाश खरे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला एम.सी.बी.के द्वारा क्या स्वार्थ है। जो उक्त फर्जी के विरुद्ध कोई कार्रवाई न करके प्रकरण को लंबित कर रखा है। जिससे ऐसा प्रतीत होता है ।की इनके संरक्षण से ही झोलाछाप चिकित्सक फल फूल रहे?अब देखना यह है की उक्त प्रकरण पर डा0 अविनाश खरे के द्रारा नर्सिंग होम एक्ट के तहत कार्रवाई की जाती है। या फिर उक्त प्रकरण को ठंडे बस्ते में डालकर लोगों के जीवन से खिलवाड़ कराते रहेंगे? स्वास्थ्य मंत्री छ0ग0 शासन माननीय, श्याम बिहारी जी ध्यान दें।

प्रधान संपादक सिरिल दास की कलम से

More News
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???
पैसा और शौक पुरा न करने की मामूली विवाद पर…कलयुगी पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर दी जघन्य वारदात को अंजाम…अब पहुंचा सलाखों के पीछे
मसीही समाज ने क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा निकालकर….दिया भाईचारे का संदेश